पी बेनेट 7389105897
आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल तख़तपुर में कला उत्सव का आयोजन
तख़तपुर– नगर के आत्मानन्द स्कूल में खंड स्तरीय कला उत्सव में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस दौरान नृत्य,गायन,वादन, के लिए अलग अलग कला प्रदर्शन स्थल निर्धारित की गई, प्रत्येक समूह के लिए जज बिठाई गई जहा उन्होंने बच्चों के कला प्रदर्शन का अवलोकन कर प्रतिभागियों में से चयनीत किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष सिंह ठाकुर प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुन्ना श्रीवास नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि तख़तपुर ने किया इस अवसर पर अभिषेक पांडे , विमला जांगडे सदस्य एस एम डी सी उपस्थित रहे ,जिला पंचायत बिलासपुर के सभापति जितेंद्र पांडे द्वारा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया ,जीतू तिवारी किसान कांग्रेस भी उपस्थित रहे ,विकास खंड स्तरीयप्रतियोगिता में संगीत गायन पारम्परिक में प्रथम स्थान में कुमारी रिद्धि मानिकपुरी हाई स्कूल सकरी ,दूसरे स्थान पर जितेंद्र पांडे हाई स्कूल मोछ , संगीत वादन में प्रथम स्थान में शिवशंकर विश्वकर्मा हाई स्कूल दैजा शास्त्रीय नृत्य में प्रथम कनक लता वस्त्राकर हाई स्कूल गनियारी , नृत्य पारम्परिक में प्रथम कु शिखा वस्त्रकार, दृश्यकला द्वी आयामी में प्रथम कु ज्योति कौशिक बेलपान द्वितीय दीपक कुमार मरावी हाई स्कूल पाली , दृश्यकला त्रिआयामी में प्रथम नंदनी विश्वकर्मा हाई स्कूल पाली स्थानीय खेल खिलौने में प्रथम कु गनेशिया मोढ़ , द्वितीय ऋषि निषाद हाई स्कूल मुरू , नाटक एकल में प्रथम सुमन निर्मलकर गनियारी द्वितीय नंदकिशोर साहू जुनापारा रहे।
विद्यालय के प्राचार्य मौसमी रॉबिंसन ने बताई की स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में अध्यनरत छात्र छात्राओं के अंदर में छुपी प्रतिभाओं को बाहर लाने शासन के निर्देशानुसार कला उत्सव का आयोजन किया गया, बच्चे अपने रुचि के अनुरूप गीत संगीत, नृत्य,वादन, गायन आदि की प्रस्तूति दी गए, सभी प्रतिभागियों के लिए जजेज नियुक्त किया गया है, उनके चयन सूची के अनुसार खंड कला महोत्सव से चयन होकर जिला स्तरीय कला महोत्सव में शामिल होंगे,
निर्णायक मंडल ने कला प्रदर्शन का किया अवलोकन
निर्णायक मंडल में विभिन्नन स्कूलों के प्राचार्य को लिया गया जिसमें राजेंद्र चंद्रकांत प्राचार्य मुरू, रोज लिया खलखो प्राचार्य पुरैना ,राजेश दुबे प्राचार्य करनकापा, चंद्र प्रकाश कश्यप प्राचार्य गुंसरी ,श्रीमती मिली द्विवेदी प्राचार्य बेलपान, नलनी दीवान प्राचार्य हरदी, संजय सोनी प्रधानपाठक तखतपुर , रश्मि सिंह धुर्वे प्राचार्य पाली ,प्रमिला टोप्पो प्राचार्य मोढ़,अमृतलाल मधुकर प्राचार्य भरनी रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकपाल सिंह जोगी के मार्गदर्शन में किया गया कार्यक्रम समापन की घोषणा एफ आर जांगड़े प्राचार्य शा बालक शाला तखतपुर तथा आभार प्राचार्य मौसमी रॉबिनसन तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीकांत मिश्रा ने किया कला उत्सव में संजय क्षत्री,आबिद अंसारी, सुजीत कश्यप,सी बी देवांगन,विनोद जायसवाल के साथ विद्यालय स्टाफ की विशेष भूमिका रही।