पी बेनेट 7389105897
बाढ़ आपदा से बचाव हेतु ग्राम लालाकापा में आयोजित हुआ माॅक ड्रिल
मुंगेली– राज्य शासन के राजस्व एवं प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देश के तहत जिले में बाढ़ आपदा से बचाव के लिए आज विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम लालाकापा में एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम द्वारा माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में हुआ। ग्राम लालाकापा में मॉक अभ्यास के दौरान बाढ़ में फसने, किसी उद्योग में केमिकल के अप्रत्याशित फैलाव, मेले की भगदड़ एवं भूकम्प की सूचना मिलने पर 100 लोगों को एकत्रित करके तथा राहत और बचाव दल द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल कर राहत केंद्रों में पहुंचाने का अभ्यास किया गया। इसके साथ ही माक ड्रिल में आपदा से मृत व्यक्तियों एवं घायलों को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजने व घायलों का उपचार के लिए भर्ती करने और बाढ़ प्रभावित लोगों को नाश्ता एवं भोजन कराने का अभ्यास किया गया। बाढ़ आपदा से बचाव हेतु अभ्यास के लिए 05 अलग-अलग स्थानों का चयन कर नोडल व पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया। माॅक ड्रिल अभ्यास में ग्राम लालाकापा के ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा। अभ्यास के दौरान मोटर-बोट, बस, एम्बुलेंस, वायरलेस सेट, ड्रोन, रस्सी, सीढ़ी एवं मेडिकल संसाधन आदि उपकरण का उपयोग किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे सहित स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, पुलिस विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन विभाग, खनिज शाखा के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
 ISB24NEWS Online News Portal
ISB24NEWS Online News Portal
				

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					