पी बेनेट 7389105897
जीरो शार्टेज लाने खाद्य अधिकारी ने तीनों अनुविभाग में लिया बैठक
लापरवाही पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही
मुंगेली– कलेक्टर राहुल देव ने मुंगेली जिले में धान खरीदी केंद्र के सभी केंद्रों में जीरो शार्टेज लाने हेतु जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र कुमार बग्गा को जिले के तीनों अनुविभाग,मुंगेली,पथरिया,लोरमी में दस तारीख को धान खरीदी केंद्र प्रभारी,एवं ऑपरेटरों की बैठक लेने हेतु निर्देशित किया , अतिरिक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल ने तीनों अनुविभाग के एसडीएम को अपने अपने अनुविभाग के खरीदी केंद्र प्रभारियों,बारदाना प्रभारियों, कम्प्यूटर ऑपरेटरों को छुट्टी के दिन एसडीएम कार्यालय में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किए। कलेक्टर के निर्देश पर पथरिया में ग्यारह बजे, बजे,मुंगेली में दो बजे तथा लोरमी में 4 बजे खाद्य अधिकारी देंवेंद्र कुमार बग्गा ने बैठक ली ,इस दौरान समस्त केंद्रों का केन्द्रवार समीक्षा की गई.समस्त उपार्जन केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि. किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, उनका ध्यान रखते हुए टोकन काटा जाए सीमांत एवं लघु कृषकों को 85 प्रतिशत तक टोकन काटा काटा जाए तथा उनका धान प्राथमिकता के साथ लिया जाए और बारिश पानी से बचाव हेतु जितना स्टेक उपार्जन केंद्र में लगा है उतना तार पोलिंग के ब्यवस्था कर ली जाए तथा डेमेज की ब्यवस्था कर ली जाए ,पानी बारिश में धान खराब होने पर उस क्षेत्र के संस्था प्रबंधक, धान उपार्जन केंद्र प्रभारी,सहकारिता निरीक्षक की होगी।तथा खाद्य अधिकारी ने कहा कि राइस मिलो का धान उठाव हेतु ट्रक लगने पर अनावश्यक रूप से विलंब न किया जाए, हमालों की प्रयाप्त ब्यवस्था कर ली जाए, किसी भी धान खरीदी केंद्र में किसानों को टोकन,बारदाना के लिए परेशान न किया जाए बारदाना की कमी होने की दशा में चार दिन पूर्व जिला विपणन अधिकारी को अवगत करा दिया जाए,समय पर जिला नोडल अधिकारी द्वारा प्रति सप्ताह उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा ,सत्यापन के दौरान,धान खरीदी केंद्र प्रभारी,बारदाना प्रभारी,कंप्यूटर ऑपरेटर संस्था प्रबंधक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे , खाद्य अधिकारी ने कहा कि इस बैठक में जितने भी धान खरीदी केंद्र प्रभारियों की अनुपस्थिति है उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने एआरसीएम को निर्देशित किया गया ।इस दौरान खाद्य अधिकारी देवेन्द्र कुमार बग्गा, शीतल भोई जिला विपणन अधिकारी , एच के श्रीवास्तव सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं आकांक्षा शिक्षा खलखो एसडीएम मुंगेली,पार्वती पटेल एसडीएम लोरमी,प्रिया गोयल एसडीएम पथरिया मौजूद रहे।