पी बेनेट 7389105897
नगर पालिका तखतपुर की बैठक में नेताप्रतिपक्ष ने लगाया सवालों की झड़ी
अनेक जन समस्याओं को लेकर मांगे जवाब निरुत्तर से माहौल गरम
तखतपुर:-नगर पालिका में आयोजित सम्मेलन में भाजपा पार्षदों ने नगर की विभिन्न समस्याओं को पटल पर रखा ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 9 लाख रुपये के मवेशी बाजार को 03 लाख रुपये में किये नीलम के प्रस्ताव को भाजपा पार्षदों ने फेल किया। भाजपा पार्षद एवं नेताप्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने पौनी पंसारी बाजार का आबंटन पारदर्शिता से करने की मांग रखी। भाजपा पार्षदों ने एक स्वर से कार्यादेश के बिना पर शुरू किए गए पचरैहा नाला के विकृत निर्माण का विरोध किया। जिसमे यह आशंका जताई गई कि वार्ड 03, 04 एवं वार्ड 05 का डुबान में आने के कारण पचरैहा नाला के विकृत निर्माण निरस्त किया जावे। जबकि कांग्रेस पार्षद निर्माण के पक्ष में रहे।सामान्य सभा के स्थान पर विशेष बैठक आयोजित करने पर भाजपा पार्षदों ने अध्यक्ष को लिया आड़े हाथ एवं 03 साल में केवल 02 सामान्य सभा को लोकतंत्र की हत्या करार दिया
नगर की एकमात्र धरोहर परमेश्वरी गार्डन की उपेक्षा, साफ सफाई एवं रखरखाव पर लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध कार्य वाही की हुई मांग किया गया।भाजपा पार्षदों के वार्ड में बुनियादी सुविधाओ पर पक्षपात का आरोप लगाया, एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग किया गया नियम का उल्लंघन कर बनाई गई सलाहकार समिति को भाजपा पार्षद नैनलाल साहू ने गलत परंपरा बताया। पार्षद कोमल ठाकुर के पी आई सी में पारित प्रस्तावों को परिषद की बैठक में पुष्टि नही किये की बात पर अध्यक्ष कोई जवाब नही दे सके।कांग्रेस की नगर सरकार पर 03 साल से वृद्धा पेंसन, विकलांग पेंसन, एवं नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण नही करने का आरोप लगाया गया। जिस पर cmo आशीष तिवारी के द्वारा 01 सप्ताह के भीतर सारी व्यवस्था होगी दुरुस्त करने का आश्वाशन दिया गया। मंडीचौक में भगवा ध्वज लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति हुआ पारित।
ISB24NEWS Online News Portal

