पी बेनेट 7389105897
लोहराकापा में प्रतिभा खोजो प्रतियोगिता का आयोजन
मुंगेली– ग्राम पंचायत कुरानकापा के आश्रित गांव लोहराकापा में शाला के आसपास खेतो के मध्य टापू नुमा में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला जहाँ कक्षा पहली से पांचवी तक कि केवल 52 बच्चे अध्ययन रत है,ऐसे गांव में शिक्षा के अलख जगा रहे शिक्षको ने बच्चों के अंदर में छुपी प्रतिभा को बाहर लाने प्रतिभा खोजों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती की सस्वर पाठ कर किया गया, इस दौरान गांव में पढ़ रहे बच्चो ने भाग लिया, दर्शको की उस वक्त ताली की गड़गड़ाहट सुनाई दी जब बच्चो ने एक से बढ़कर एक नृत्य,नाटक,गीत कर्मा,डंडा नृत्य, आदि मासूम बच्चो।
ने बहुरंगी छटा बिखेरी और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
,इस दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महतारी व भारत माता की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर बच्चो के मध्य छत्तीसगढ़ की विशेष गीत अरपा पैरी धार गीत गाये यदि बच्चे को पढ़ाई के साथ कला मंच पर कला प्रदर्शन करने की अवसर मिल जाए ,तो यकीनन वे अपने प्रतिभा प्रदर्शन करने पीछे नही हटते है ।यही बच्चे इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा के दम पर बढ़ते शिखर को छूने में पीछे नही हटते,इसकी उदारहण लोहराकापा के प्राथमिक शाला के नन्हे बच्चो में देखा जा सकता है ।
जिन्हें तरासने के प्रधान अध्यापक व उनकी टीम हर संभव प्रयास की है, मंच पर आकर बेझिझक अपनी अंदर में छुपी प्रतिभा को निखारने में पीछे नही हट रहे है ,इनका श्रेय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं को जाता है उक्त उदगार मुख्य अतिथि पर आसंदी सरपंच शंकर यादव ने ब्यक्त किया इस अवसर पर सीएसी गौकरण डिंडोले ने कहा कि इस आयोजन से गांव के बच्चो को मंच मिला है,इसमें अनेक बच्चो ने भाग लिया प्रतिभागी सभी बच्चे ने बेहतरीन प्रस्तुति दी ,प्रथम टीम सिद्धि,रितिका, प्रीति ,द्वितीय टीम, अभय, कुनाल तथा तृतीय टीम कृष्णा,राधिका को चयनित किया गया।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को गिफ्ट हैम्पर से सम्मानित किया गया तथा चयनित छात्रों को उच्च मंच दिलाने हेतु नाम नॉमिनेट किया गया इस अवसर पर सरपंच शंकर यादव , ईश्वर चतुर्वेदी युवा कांग्रेस अध्यक्ष जरहागांव , विनोद आहिरे , राजेश दिवाकर, धनुष पात्रे , सुभाषचंद्र चतुर्वेदी, होनहार वैष्णव , शबाना अख्तर ,हेमलता डिंडोले , रामकुमार साहू,विजय कुमार निर्मलकर , पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक , उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन गौकरण डिंडोले सी ए सी सेमरचुवा व आभार व्यक्त शबाना अख्तर ने किया ।