पी बेनेट 7389105897
मुख्यमंत्री के 25 मार्च को सरगांव के संभावित दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारी शुरू
बिलासपुर और मुंगेली कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
मुंगेली मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 25 मार्च को सरगांव के संभावित दौरा कार्यक्रम और राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क रीपा के राज्य स्तरीय शुभारंभ के मद्देनजर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी परिपेक्ष्य में बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार, मुंगेली कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह और बिलासपुर कृषि उपज मंडी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला आज नगर पंचायत सरगांव पहुंचे तथा कार्यक्रम स्थल व हेलीपेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर डोम लगाने, बिजली, पेयजल, बैठक व्यवस्था, पार्किंग, स्वास्थ्य सुविधा, स्टाल, हितग्राहियों के लाने ले जाने सहित तमाम आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अंबालिका साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
कलेक्टर ने ग्राम धरदेई के रीपा का भी किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आगामी दिवस महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ किया जायेगा। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रीपा में निर्माण कार्य और मशीन स्थापना कार्य तेजी से किया जा रहा है। कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज पथरिया विकासखंड के ग्राम धरदेई में रीपा में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मशीन इंस्टालेशन और रीपा में कार्य करने वाले समूह की महिलाओं और युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने का कार्य भी शीघ्र किया जाए। बता दें कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी रीपा योजना के शुरू होने से प्रत्येक रीपा सेंटर में सैकड़ों महिलाओं एवं युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे तथा उन्हें आर्थिक रूप से संबल प्राप्त होगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, एसडीएम पथरिया बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।