पी बेनेट 7389105897
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पांच महिलाएं समानित
सीएनआई चर्च तख़तपुर में समाज के पांच जागृत महिलाओं को मिला अवसर
तख़तपुर– सीएनआई चर्च तख़तपुर में महिला सभा के अगवाई में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आराधना उपरांत सम्मान समारोह आयोजित किया गया,इस दौरान कलीसिया में आत्मिक गतिविधियों में सैदव सजगता के साथ अपनी सेवाए देने वाली पांच महिलाओं को गिफ्ट हैम्पर से सम्मानित किया गया। आराधना की शुरुवात रेव्ह आशीष वानी की प्रार्थना से की गई,
आराधना की मुख्य वक्ता अर्चना स्काट तथा कुशल संचालन मीना नाथनियल द्वारा की गई। इस दौरान मुख्य वक्ता अर्चना स्काट ने सभा को संबोधित करते हुए प्रभु येशु मसीह की जीवित वचन से प्रार्थना के मुख्य सारांश पर रौशनी डालते हुए कहा कि मनुष्य जीवन के लिए नित्य प्रार्थना अनिवार्य है,यह एक अद्भुद माध्यम है इसके द्वारा प्रभु से सीधी वार्तालाप मे जुड़कर अपनी बातों को रख सकते है, चूंकि प्रार्थना एक मात्र मार्ग है जिनसे प्रभु से सीधी बातचीत कर सकते है, मनुष्य अपने पाप अंगीकार करने के साथ प्रार्थना के द्वारा उकृष्ठ पथ के साथ आत्मिक शांति प्राप्त होती है।
इस अवसर पर विशेष गीत की प्रस्तुति रेव्ह आशीष वानी, एम प्रसाद,मीका मसीह, सिंधिया रानी निसि मसीह,नीलिमा मसीह , रितिका प्रकाश,सिब्या रानी ने दी। सम्मान समोराह का संचालन मंजू जान व निशा बिल्सन के द्वारा दिया गया इस अवसर पर महिला सभा अध्यक्ष एसपी शमूएल, सचिव निशा विल्सन,की सहयोग रहा।
ये महिलाएं हुई सम्मानित
किरण प्रसाद, शिप्रा शमूएल, हर्ष लता वानी, रुत बेनेट, लवीना लूथर, इस दौरान अर्चना खांडे,एम के मसीह, सिंधिया रानी, सुनीता मसीह,पी के बेनेट, शम्भू बाला प्रकाश, आराधना मसीह, सरिता मसीह, शिल्पी मसीह, सुनीता बक्श, रुबीना मसीह, सी पी विल्सन कांता मसीह,मधुकर बेनेट तथा रेव्ह आनंद मसीह, एम प्रसाद, एस के एन्ड्रूज आद मौजूद रहे।