पी बेनेट 7389105897
जिला पंचायत सीईओ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला स्थानांतरित होने पर दी गई विदाई
मुंगेली / जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.एस. राजपूत के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला में स्थानांतरित होने पर 14 जुलाई को जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें विदाई दी गई।
कलेक्टर राहुल देव ने जिला पंचायत सीईओ राजपूत को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कलेक्टर ने कहा कि किसी अधिकारी-कर्मचारी के स्थानांतरित होने पर विदाई देना एक भावुक क्षण होता है। जिला पंचायत सीईओ को जो भी कार्य दिया गया, उसे बड़ी कुशलता के साथ जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास के विभिन्न योजनाओं सहित रीपा का जिले में बेहतर क्रियान्वयन किया, जो उनके कर्मठता और जुझारूपन को दिखाता है।
अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले ने राजपूत को नई जगह पर स्थानांतरण के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि सीईओ राजपूत सकारात्मक ऊर्जा के धनी अधिकारी हैं, जहां जायेंगे, आमजनों के हित के लिए कार्य करेंगे। सयुंक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी ने कहा कि राजपूत का कार्य मुंगेली जिले में काबिले तारीफ और प्रेरणादायक रहा। एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने कहा कि जिला पंचायत राजपूत से काम-काज के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला। कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सविता राजपूत, आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त श्री एल आर कुर्रे, जनपद पंचायत पथरिया के सीईओ श्री जे. आर. भगत, जिला पंचायत के लेखा अधिकारी श्री राजेश लहरे और एपीओ श्री विनायक गुप्ता ने भी संबोधित किया और सीईओ श्री राजपूत के साथ कार्यों के दौरान बिताए अविस्मरणीय पलों को याद किया।
जिला पंचायत सीईओ श्री राजपूत ने मुंगेली की पावन भूमि को प्रणाम करते हुए कहा कि यहां डेढ़ साल कैसे बीता, पता ही नहीं चला। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के पूरे अधिकारी-कर्मचारियों ने टीम भावना के साथ काम कर जिले में शासन की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन करने का प्रयास किया। उन्होंने अपने कार्य के दौरान जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समापन में जिला पंचायत सीईओ श्री राजपूत को जिला प्रशासन और जिला पंचायत की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और जिला पंचायत की टीम उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन जनपद पंचायत लोरमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव तिवारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कलेक्टोरेट के अधीक्षक अशोक सोनी ने किया।