ब्यूरो रिपोर्ट पी बेनेट
नंदलाल पैकरा जरहागांव थाना का बने प्रभारी
मुंगेली– मुंगेली जिले के थाना जारहागांव में विदाई समारोह का आयोजन रखा गया- इस दौरान पूर्व थाना प्रभारी भूपेंद्र चंद्रा का सहसम्मान विदाई दी गईं तथा नये थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा का स्वागत किया गया इस अवसर पर भूपेंद्र चंद्रा ने अपनी अनुभव को ब्यक्त करते हुए कहा कि जारहागांव थाना में इतने वर्ष कैसे बीत गई पता नही लगा ,
यहाँ का ।माहौल पब्लिक प्यार एवं हर वर्ग के लोगों की सहयोग सदा मिला जिसे कभी भुलाया नही जा सकता है यहाँ कार्य अनुभव सुखद रहा है । इस अवसर पर नये थाना प्रभारी नन्दलाल पैकरा ने कहा कि क्षेत्र में जुआ,सट्टा, शराब ,चोरी अन्य अपराधों पर अंकुश लगेगी जिस तरह से चंद्रा सर के कार्यकाल में जरहागांव शांत वातावरण रहा है,वैसे ही क्षेत्र में शांति बनाई रखी जाएगी इस अवसर पर थाना स्टाफ़ के सभी लोग मौजूद रहे।