स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीणों ने किया गांव की साफ सफाई

ब्यूरो रिपोर्ट

स्वच्छ भारत मिशन  के तहत ग्रामीणों ने किया  गांव की साफ सफाई

मुंगेली-गांधी की यह सपना स्वच्छ भारत देश हो अपना स्वच्छ भारत कि परिकल्पना   राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने किया था जिनके तहत   स्वच्छ भारत मिशन  के तहत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायतो सरपंच के मार्गदर्शन में जरहगांव,बरेला, ठकरिकापा  सेमरचुवा, घुण्डकापा में स्वच्छता अभियान के तहत गांव में साफ सफाई  करने हाथों में झाड़ू, टोकरी,रापा,आदि लिए गांव के चौक चौराहे आदि जगहों का साफ सफाई  किया  गया ।इस अवसर पर  विभिन्न स्थानों पर फैले कचरे का सफाई किया गया एवं उपस्थित सभी पंचायत पदाधिकारी एवं ग्रामवासियो के द्वारा संकल्प लिया गया है कि हर सप्ताह रविवार को अभियान चलाकर ग्राम को स्वच्छ रखा जायेगा।

 इस अवसर पर बरेला  सरपंच  कृष्णा यादव , हेतराम धुरी  बबलू पटेल वासुदेव पटेल  रामकुमार गुप्ता ,सुरेंद्र,अग्रवाल ,शेख सलीम, अन्नू पटेल, दिलीप गुप्ता आशीष गुप्ता,रामकुमार मानिकपुरी,रवि यादव, शेख समीर, रामावतार यादव,राहुल यादव, गया राम पटेल, हर्ष यादव,मनोज भास्कर  तथा  ,ठकरिकापा से लिकेश्वर सोनकर सरपंच,गजानन्द जायसवाल, राजू निषाद,दुर्गेश जायसवाल ग्राम पंचायत घुण्डूकापा सरपंच श्रीमती नीतू मोहले, गौठान अध्यक्ष सीताराम, सचिव मनहरण देवांगन,, महिला समूह , हरिराम मरावी, अर्जुन सिंह जगत उपस्थित रहे।

स्वछता अभियान के दौरान गांव के बुजुर्गों का हुआ सम्मान

 सेमरचुवा में स्वस्छ्ता अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन  दिवस के रूप में  वृद्ध जनों  का  सम्मान किया गया   सरपंच प्रतिनधि टेकलाल पटेल के नेतृत्व में बुजर्गो का सम्मान किया गया इस अवसर पर  पंच अरविंद पटेल ने  उपस्थित बुजुर्गों का  सम्मान शाल  भेंट कर किया इस  अवसर पर  ,हेमंत जायसवाल, अरविंद पटेल सुरज पटेल,देवकुमार पटेल,भागीरथी पटेल,सुशील पटेल,गौरव पटेल विमल पटेल,सुभम यादव ,मिला राम ध्रुव एवं ग्रामवासी माजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …