ब्यूरो रिपोर्ट
स्थैतित निगरानी टीम के साथ गाली गलौज करते दो आरोपी गिरफ्तार
मुंगेली– मामला बरेला की है ,बाईपास सड़क के पास चेकपोस्ट पर एसएसटी टीम कि ड्यूटी लगाई गई है, जहा बरेला के नरेंद्र यादव,विनोद भास्कर शराब पीकर एसएसटी टीम से बत्तमीजी व गाली गलौज करते पकड़ा गया ,अचार संहिता जिले में लगा दी गई है हरेक चेक पोस्ट पर नियमित निगरानी रखी गई है
,इस दौरान सघन चेकिंग किया जा रहा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो ब्यक्ति शराब पीकर चेक पोस्ट पर आकर ड्यूटी कर रहे एसएसटी टीम के सामने गाड़ी अड़ा दिया,उसे चले जाने के लिए कहने पर पुलिस के साथ गाली गलौज चालू कर दिया,विवाद बढ़ते देख ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी ने थाना थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा को दिया तत्काल पुलिस टीम घटना स्थल पहुँचकर दोनों बदमासो को दबोच कर थाना लाया गया। जहा दोनों के खिलाफ धारा 151 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।