ब्यूरो रिपोर्ट
नव निर्मित नगर पंचायत बरेला के सीएमओ चन्द्रभूषण बांधे ने किया पद ग्रहण
मुंगेली-नवनिर्मित नगर पंचायत बरेला के प्रथम सीएमओ के रूप में चंद्रभूषण बांधे ने पद ग्रहण कर लिया है,इस दौरान नगर अध्यक्ष कृष्णा यादव व उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हेतराम धुरी एव पार्षदों के साथ सामूहिक स्वागत कर उन्हें सीएमओ के कुर्सी पर ससम्मान बैठाया।सीएमओ चंद्रभूषण बांधे ने बताया कि ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाया गया है जिनका प्रथम सीएमओ के रूप में सेवा करने का अवसर मिला है, इस नवनिर्मित नगर पंचायत का सेटअप बनने के बाद शासन के निर्देशानुसार नगर के विकास के दिशा में कार्य कि जाएगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कृष्णा यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत के रूप में आज तक विकास किया गया , खुशी की बात है नगर पंचायत के रूप में अब बरेला तरक्की के दिशा में आगे बढ़ेगी इस अवसर पर नगर नपा अध्यक्ष कृष्णा यादव,हेतराम धुरी,बबलू पटेल, सुरेंद्र अग्रवाल,रामकुमार गुप्ता, वासुदेव पटेल, संजय निर्मलकर,सेख जैनुल, पवन पटेल, सुरेश ठाकुर,श्याम सुंदर धुरी के साथ नगरजन मौजूद रहे।