ब्यूरो रिपोर्ट
बीएसएफ व जरहागांव पुलिस टीम ने किया पैदल फ्लैग मार्च
मुंगेली– विधानसभा चुनाव 17 तारीख को सम्पन्न होना है।जिनके कारण आचारसंहिता लगी हुई इस दौरान थाना क्षेत्र के सभी गांव में अलर्ट किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना न घटे इसी तारतम्य में जरहागांव, दशरंगपुर, धरमपुरा, बरेला,भथरी में पैदल फ्लैग मार्च निकाल कर बीएसएफ व पुलिस फ़ोर्स ने लोगो को जागरूक किया
।थाना प्रभारी नन्दलाल पैकरा ने बताया कि आचारसंहिता का पालन क्षेत्र में शक्ति के साथ पालन किया जा रहा है , इस दौरान,शराब,नशाखोरी, के साथ उत्पात मचाने वाले लोगों पर कार्यवाही किया जा रहा है । थाना क्षेत्र के गांवों में यह अलर्ट किया गया कि किसी भी प्रकार की कोई शिकायत न हो शांति पूर्ण निर्वाचन हो ताकि क्षेत्र में शांति बना रहे और पुलिस के लिए आम जन भी सहयोगी बनकर शांति बनाए रखने में सहयोग प्रदान करे इस पैदल फ्लैग मार्च के दौरान बताया गया कि चुनाव आयोग के पालन में संवेदनशील मतदान केन्द्रों को पूर्व ही चिन्हित कर लिया गया है।
थाना के सीमाओं पर सघन नाकेबंदी अभियान चलाया जा रहा है , बाहरी व्यक्तियों के आमद रफत पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है । अवैध शराब, अवैध राशि, मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही है किसी भी स्थिति में मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी फैलाने वालों को कतई बक्सा नहीं जाएगा । विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने जन जागरूकता के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया गया इस दौरान बीएसएफ व पुलिस टीम मौजूद रहे।