निस्वार्थ सेवा के लिए मिला “समर्पण द एक्सीलेंट अवार्ड”*

निस्वार्थ सेवा के लिए मिला “समर्पण द एक्सीलेंट अवार्ड

तख़तपुर-छत्तीसगढ़ के जाने-माने मीडिया समूह न्यूज प्लस 21 ने एक अच्छी पहल की शुरूआत की है। न्यूज प्लस 21 और रायपुर होम्स के तत्वावधान में ‘समर्पण’ अवॉर्ड 2024 – एक सम्मान उनके लिए, जो जीते हैं दूसरों के लिए’ का आयोजन एम्स के सामने होटल सिंघानिया सरोवर पोर्टिको रायपुर मे किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी और विशिष्ट अतिथि अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू जी रहे। आयोजको द्वारा पूरे प्रदेश भर में तीन कैटेगरी व्यक्तिगत रूप से, समूह के तौर पर, संस्थान के तौर पर निर्धारित किया गया । जिसके अन्तर्गत निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए पंजीकृत संस्था सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति तखतपुर को “समर्पण द एक्सीलेंट अवार्ड 2024” एक सम्मान उनके लिए जो जीते हैं दूसरो के लिए से सम्मानित किया गया। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के कर कमलों से समिति के संस्थापक अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास कोषाध्यक्ष संदीप यादव “समर्पण अवार्ड” सम्मान प्राप्त किए। गौरतलब है कि सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति तखतपुर निसहाय एवम् जरूरतमंद मरीजों को तत्परता के साथ निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाता है इसके साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में मानव सेवा का कार्य किया जा रहा है।समिति को अवार्ड प्राप्त होने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। पूरे प्रदेश भर से समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास सचिव मनोज कश्यप को फोन करके बधाई दे रहे हैं। समिति के पदाधिकारी एवं संचालकगण गर्व महसूस कर रहे है। सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास उपाध्यक्ष आकाश यादव कोषाध्यक्ष संदीप यादव सचिव मनोज कश्यप ने संयुक्त रूप से बताया कि इस तरह के सम्मान प्राप्त होने से मानव सेवा करने के लिए ऊर्जा मिलती हैं। हम लगातार मानव सेवा का कार्य निस्वार्थ भाव से करते रहने के लिए संकल्पित है।
समर्पण’ अवॉर्ड में सिंघानिया बिल्डकॉन के सीएमडी सुबोध सिंघानिया, हर्षित सिंघानिया, न्यूज प्लस 21 के प्रधान संपादक जय दुबे, एशियन न्यूज के संपादक सुभाष मिश्रा, पत्रिका के संपादक राजेश लाहोटी, भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास, दिलीप षडंगी, रायपुर होम्स के चेयरमेन द्वारिका साहू आदि मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए तिफरा में हुआ रक्तदान शिविर 22यूनिट ब्लड किए एकत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए तिफरा में हुआ रक्तदान शिविर …