ब्यूरो रिपोर्ट
मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न
मुंगेली / जिला कलेक्टोरेट स्थित एनआईसी कक्ष में आज मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त काउंटिंग आब्जर्वर श्री एम. इलावरसन और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-05 बिलासपुर के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-26 लोरमी एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-27 मुंगेली (अ.जा.) के मतगणना कार्य के लिए द्वितीय रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। बता दे कि 04 जून को शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार में प्रातः 08 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, मुंगेली एआरओ श्रीमती पार्वती पटेल और लोरमी एआरओ श्री गिरधारी लाल यादव मौजूद रहे। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी देवेन्द्र राजपूत ने विधानसभा लोरमी एवं मुंगेली के मतगणना हेतु नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर के रेंडमाईजेशन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सम्पूर्ण प्रक्रिया की विडियोग्राफी कराई गई।
ISB24NEWS Online News Portal

