ब्यूरो रिपोर्ट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में 108 एंबुलेंस खड़ी रहती है पर मरीजों को नहीं मिल पाता लाभ
तखतपुर/तखतपुर समुदायिक स्वास्थ केंद्र में 108 संचालक के द्वारा एंबुलेंस की सुविधा नहीं दी जाने को लेकर सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया की ।समुदायिक स्वास्थ केंद्र तखतपुर में 108 के संचालक द्वारा 108 का जी पी एस बंद कर दिया जाता है और मरीज 108 के लिए भटकते रहते है 108 के संचालक छत्तीस जायसवाल व उसके भाई चिंटू जायसवाल द्वारा अपने निजी प्राइवेट एंबुलेंस को किराए के रूप में तत्काल उपलब्ध है करके बोला जाता है जिससे मरीज़ आनंद फानन में उसके प्राइवेट एंबुलेंस को पैसा खर्च कर के ले जाने में मजबूर हो जाते है।
108 तखतपुर में ही खड़ा रहता है छिपाकर और ऐसा ये लोग जब से प्राइवेट एंबुलेंस चला रहे है तब से करते आ रहे है,कई सौ लोगो को इन्हो ने ठगा है जनहित के सुविधा से वंचित किया है।ये शिकायत मौखिक रूप से पता चली थी पर शनिवार के रात इसकी प्रूफ के साथ मरीज़ के परिजनों व नगर वासीओ के द्वारा पहली बार लिखित शिकायत कराया गया। शनिवार रात के समय तखतपुर बीएमओ सर से फोन के माध्यम से आयुष सिंह ठाकुर छात्र नेता के द्वारा तत्काल अवगत कराया गया। रविवार की छुट्टी होने के कारण आज सोमवार को कलेक्टर बिलासपुर व मुख्य ज़िला चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर को ज्ञापन दिया गया व कलेक्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही के लिए अपने आफ़िसियल ग्रुप में डाल दिया गया व मुख्य ज़िला चिकित्सा अधिकारी द्वारा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। छात्र नेता आयुष सिंह ठाकुर द्वारा कहा गया कि 108 जनहित का विषय इस पर भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे यदि दोषियों को कार्य से मुक्त नहीं किया गया तो भाजपा सरकार के हमारे विधायक , सांसद स्वास्थ मंत्री व मुख्यमंत्री को अवगत करा कर पूरे छत्तीसगढ़ के 108 में चल रहे भ्रष्टाचार की जॉच व सिस्टम में बदलवा कराया जायेगा। 108 का संचालन एंजीओ द्वारा होता है जो संस्था चल रही है उनको 108 के संचालन से हटाने की भी माँग की जाएगी।इस अवसर पर आयुष सिंह ठाकुर छात्र-नेता,आदर्श सोनी,चिंटू ठाकुर आदि उपस्थित थे।