ब्यूरो रिपोर्ट
तखतपुर क्षेत्र के युवा घनश्याम श्रीवास “राष्ट्रीय सेवा रत्न” से होंगे सम्मानित
तखतपुर…अयोध्या रामनगरी के जाने-माने राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन ने एक अच्छी पहल की शुरूआत की है। अयोध्या राम नगरी के तत्वाधान में “राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान समारोह” का आयोजन अयोध्या मे किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार  एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान अशोक ध्यानचंद होंगे।आयोजक रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन एवं मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के तत्वाधान मे पूरे राष्ट्रीय स्तर में सेवा को व्यक्तिगत रूप से, समूह के तौर पर, संस्थान के तौर पर निर्धारित किया गया । जिसके अन्तर्गत निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए तखतपुर क्षेत्र के युवा रक्तवीर को छत्तीसगढ़ से आमंत्रित किया गया है। एक सम्मान उनके लिए जो जीते हैं दूसरो के लिए से सम्मानित किया जाएगा।पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार जी के कर कमलों से घनश्याम श्रीवास को “राष्ट्रीय सेवा रत्न से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि घनश्याम श्रीवास पिछले 2014 से तखतपुर क्षेत्र के युवाओ से मिलकर एक संस्था का स्थापना किया है जो कि आज तखतपुर ही पूरे छत्तीसगढ़ के साथ साथ पूरे राज्यों मे सेवा दे रहे हैंसर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ निसहाय एवम् जरूरतमंद मरीजों को तत्परता के साथ निशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाता है इसके साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में मानव सेवा का कार्य किया जा रहा है।
समिति को राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान के लिए चयनित होने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। पूरे प्रदेश भर से समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास और सचिव मनोज कश्यप को फोन करके बधाई दे रहे हैं। समिति के पदाधिकारी एवं संचालकगण गर्व महसूस कर रहे है। सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास उपाध्यक्ष आकाश यादव कोषाध्यक्ष संदीप यादव सचिव मनोज कश्यप ने संयुक्त रूप से बताया कि इस तरह के सम्मान प्राप्त होने से मानव सेवा करने के लिए ऊर्जा मिलती हैं। हम लगातार मानव सेवा का कार्य निस्वार्थ भाव से करते रहने के लिए संकल्पित है।
 ISB24NEWS Online News Portal
ISB24NEWS Online News Portal
				
 
		

 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					