Breaking News

ब्राउन शुगर तस्करी के मुख्य सरगना को उत्तर प्रदेश राज्य से गिरफ्तार करने में मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

ब्यूरो रिपोर्ट

ब्राउन शुगर तस्करी के मुख्य सरगना को उत्तर प्रदेश राज्य से गिरफ्तार करने में मुंगेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 अन्तर्राज्यीय नशा तस्कर के मुख्य सरगना उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार

ब्राउन शुगर के खिलाफ मुंगेली पुलिस की end-to-end कार्यवाही
 मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा तस्करों के मध्य गुरूजी के नाम से था मशहुर
मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा अब तक छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी कर चुका है ब्राउन शुगर की तस्करी

मुंगेली..छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नशे के अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर  संजीव शुक्ला (भापुसे) के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल (भापुसे) के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल के पर्यवेक्षण में दिनांक 13-10-2024 को जिले के साइबर सेल की टीम एवं थाना जरहागांव को मुखबीर के जरिये सूचना प्राप्त हुई थी कि सफेद रंग के अर्टिगा वाहन में कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुये मुंगेली की तरफ आने वाले हैं। सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर 05 आरोपियों से 46 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर को जो उत्तर प्रदेश राज्य के बनारस से लाये थे बरामद कर अपचारी बालक सहित 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था।
पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा अपने गैंग से मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा उर्फ पप्पू महराज पिता ओंकार नाथ शर्मा उम्र 64 साल निवासी लोधीपुर, थाना जमानिया जिला गाजीपुर उत्तरप्रदेश को बताये। इस महत्वपूर्ण जानकारी पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निरीक्षक संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक टीम मुख्य आरोपी की तलाश में बनारस उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपियों द्वारा बताये गये पते पर रेड कार्यवाही की गई। जिसमें गैंग का मुख्य सरगना प्रमोद शर्मा को पूछताछ के लिये घेराबंदी कर पकड़ा गया।
मुख्य सरगना को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिये मुंगेली लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा गैंग ऑपरेट करना कबूल किया तथा बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से अवैध ब्राउन शुगर का तस्करी मेरे नेतृत्व में कराया जाता रहा है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिले जैसे बिलासपुर, जांजगीर-चाम्पा में भी ब्राउन शुगर की तस्करी करना भी आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाता।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली संजय सिंह राजपूत] थाना प्रभारी जरहागांव उप निरीक्षक सुशील बंछोर, सउनि अफरोज अली, आरक्षक हेमसिंह ठाकुर थाना जरहागांव, साइबर सेल टीम से प्रधान आरक्षक मनीष सिंह ठाकुर, रवि कुमार जांगड़े, यषवंत डाहिरे, आरक्षक अब्दुल रियाज, रामकिशोर कश्यप, भेसज पाण्डेकर, महेन्द्र सिंह ठाकुर, राकेश बंजारे, राजू साहू, गिरीराज सिंह का विशेष योगदान रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कृषियुग के निर्देशक तरुण साहू ने इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट में लिया भाग

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट कृषियुग के निर्देशक तरुण साहू ने इंटरनेशनल बायर-सेलर मीट …