सायबर फ्राड से बचने जन जागरूकता अभियान

ब्यूरो रिपोर्ट

सायबर फ्राड से बचने जन जागरूकता अभियान

मुंगेली. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सायबर फ्राड पांव पसार रहा है अनेक स्थानों पर अनपढ़ ही नहीं पढ़े लिखे लोग भी फ्राड के चक्कर में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा चुके है। आए दिन थानों में इनकी शिकायतें दर्ज की जाती है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत किया जिनके तहत चिल्फी थाना प्रभारी हरीश साहू के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायतों,स्कूलों बाजारों के साथ धार्मिक संस्कृति कार्यक्रमों में पहुंच कर सायबर फ्राड को लेकर लोगों में जागरूकता लाया जा रहा है।

जागरूकता अभियान के दौरान थाना प्रभारी हरीश साहू ने सायबर ठग के बारे में बताया कि ठग मोबाइल में मैसेज भेजकर ,या लाटरी लगने के नाम या मजबूरी बता कर खाते में पैसा डलवाने के नाम पर कई तरीके से लोगों को निशाना बनाते है उनके झांसे में आकर कई लोग ठग के शिकार हो चुके है इस लिए ऐसे मैसेज आदि से सावधान रहे यदि किसी तरह की संदिग्ध लगता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करे ताकि सायबर फ्राड पकड़ा जा सके ।इस दौरान अनेक लोगों ने जागरूकता में शामिल होकर सायबर फ्राड से बचने सिख लिया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …