गुरुवाईनडबरी धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो रिपोर्ट

गुरुवाईनडबरी धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

खरीदी प्रभारी रामदास बंजारे ने शासन को 91 लाख से अधिक का पहुंचाया नुकसान

फर्जीवाड़ा कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा – कलेक्टर

मुंगेली // जिले के लोरमी विकासखंड के गुरुवाइनडबरी धान खरीदी केंद्र में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी रामदास बंजारे ने धान खरीदी केंद्र प्रभारी रहते हुए फर्जीवाड़ा कर शासन को 91 लाख 68 हजार से अधिक का आर्थिक नुकसान पहुंचाया था। कलेक्टर श्री राहुल देव ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा है कि फर्जीवाड़ा कर शासन को आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाले पर किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अन्य धान खरीदी केंद्रों में भी अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल पूरी तत्परता से इस प्रकरण में स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे और टीम गठित कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। कलेक्टर एवं एसपी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी लोरमी श्रीमती माधुरी धीरही के नेतृत्व में थाना लालपुर एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की गई। एफ.आई.आर. के बाद से आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। इस दौरान सूचना मिली कि आरोपी बिलासपुर के तिफरा के पास छिपकर अपना नाम पता बदल कर रह रहा था। सूचना पर तत्काल थाना लालपुर और साइबर सेल की टीम को गिरफ्तारी के लिए बिलासपुर भेजा गया और तिफरा के पास आरोपी को घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
सहायक आयुक्त सहकारिता  हितेश श्रीवास ने बताया कि रामदास बंजारे द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी के दौरान बेईमानीपूर्वक 25 सौ क्विंटल से अधिक धान का गबन किया गया था। इसके साथ ही किसानों से खरीदे गए धान में से 600 बोरी धान को बेईमानी पूर्वक बिक्री करने के लिए श्याम राईस प्रोडक्ट बरेला के ट्रक क्रमांक सीजी 12 एस 2108 में लोड कराया गया था। उक्त कृत्य के लिए उनके खिलाफ थाना लालपुर मुंगेली में आईपीसी की धारा 420, 409 तथा 511 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच की जा रही थी। विवेचना में पाया गया था कि उसके द्वारा लगभग 91 लाख 68 हजार रुपए के धान का फर्जीवाड़ा किया गया है। आरोपी रामदास बंजारे अपराध दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …