Breaking News

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हारिया के छात्राओं का संभागीय स्तर के हाकी खेल में चयन

ब्यूरो रिपोर्ट

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हारिया के छात्राओं का संभागीय स्तर के हाकी खेल में चयन

बिलाईगढ़..विद्यालय के प्राचार्य  एस एल पटेल ने बताया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खमरिया विकासखंड बिलाईगढ़ केछात्राओं का  टी साहू खेल प्रशिक्षक के कुशल प्रशिक्षण के कारण विकास खंड एवं जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करके संभागीय स्तर पर बिलासपुर के लिए चयन हो गया है ग्रामीण स्तर के विद्यालय में इस प्रकार छात्राओं का संभागीय स्तर में चयन होना गर्व की बात है इस खेल के लिए खेल प्रशिक्षक श्री तुलेश साहू सर के द्वारा अतिरिक समय लेकर प्रशिक्षण दिया गया इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्राचार्य श्री एस एल पटेल एवम समस्त विद्यालय परिवार छात्राओं को शुभकामना दिए है । विद्यालय के व्याख्याता  एन लकड़ा श्री एस के डडसेना  एम एल सिदार  आर एल साहू श्री मुरली वर्मा  पी एल पटेल , डी आर साहू , मनोज किशोर , एस पटेल , डी साहू , यूके निषाद , एन राज , पी देवागन , एन पटेल मेम , सी नायक मेम  दीपिका नवरत्न , आर बंजारे मेम , टी साहू खेल प्रशिक्षक , आर आर बंजारे , के आर यादव  बी एस निराला , लखन भारद्वाज , प्रकाश नेवले  घनश्याम मानिकपुरी बधाई दिया है शाला विकास एवम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों के द्वारा भी छात्राओं को शुभकामना दिया गया है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

06 लाख रूपये लूट की घटना निकली फर्जी, मुनीम शुभम ठाकुर ने ही रचा था षड़यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट 06 लाख रूपये लूट की घटना निकली फर्जी, मुनीम …