खम्हरिया बना एक गांव का  स्वतंत्र ग्राम पंचायत ग्रामीणों में खुशियों की लहर

ब्यूरो रिपोर्ट

खम्हरिया बना एक गांव का  स्वतंत्र ग्राम पंचायत ग्रामीणों में खुशियों की लहर

बिलाईगढ़.. वर्षो से दो गांव से बने ग्राम पंचायत को आखिरकार अपने आप में स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनने का अवसर मिला जिससे पूरे गांव में खुशियोंका लहर है जिनका श्रेय गांव के किसान रामसाय साहू के सुपुत्र विनोद कुमार साहू तथा लखन दास भारद्वाज को जाता है उनके  अथक प्रयास ने एक परिवर्तन लाया जिनके फलस्वरूप असंभव काम संभव हो सका है। वर्षो से ग्राम पंचायत खम्हरिया के आश्रित गांव के रूप में गोपालपुर जुड़ा रहा जिनसे अलग होने का प्रयास लगातार बड़े बड़े नेता अधिकारियों द्वारा किया जा रहा था पर संभव नहीं हो सका था था पर लखन दास भारद्वाज ,लक्षराम साहू सवद राम , दिलेश्वर के पहल से गांव के वरिष्ठ जनो के सलाह से यह काम सफल हो सका है,10 वर्षों से से परेशान ग्रामीणों को आखिरकार खुशियों की सौगात मिली है। यदि भविष्य में यदि ग्रामीण एक मत होकर एक अच्छे जागरूक सरपंच को चुनते है ,गांव को जागरूक सरपंच मिलती है तो अवश्य ही विकास की दिशा में गांव आगे बढ़ेगी। उक्त कार्य में सरपंच खगेश कुमार जाटवार सवधराम,यादव, रामनाथ साहू,गंगा राम यादव, करमहा निषाद, सैतालाल कर्ष, रामनारायण कर्ष, सहनू रामकर्ष, मिट्ठू दास, फागेश्वर दास, सहित पूरे ग्राम वासियों की विशेष भूमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …