तखतपुर दोहरा हत्याकांड का आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर किया खुलासा
तखतपुर थाना क्षेत्र की खबर हुए दोहरा हत्याकांड के आरोपी को आखिरकार पुलिस पकड़ने में सफर पकड़े जाने के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पड़ोसी युवक को पापा बोलने लगा था इसकी जानकारी उसे मिला तो वह ससुराल जाकर सास-ससुर को समझा रहा था हत्यारा बोलता था कि आने जाने के लिए मना कर दो सी बात को लेकर हत्यारे उनके साथ शुरू के मध्य वाद विवाद होने लगा तब हत्यारा अपने सास-ससुर को हावड़ा वघास काटने वाले हथियार से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया हमला करते देखा हत्यारा के पत्नी ने बीच बचाव के ले गया तो उसको भी हमला करना शुरू कर दिया
ज्ञात हो कि तखतपुर से मात्र 4 किलोमीटर का रेस्ट हाउस है सियाराम धोरी पिता दुखीराम धोरी (55 )रेस्ट हाउस में चौकीदार था अपनी पत्नी शकुन बाई( 50 )के साथ वही रहता था कुशल पूर्वक उसके बेटी माधुरी की शादी तखतपुर क्षेत्र के ग्राम चूर घाट रोड निवासी गोलू उर्फ अश्विनी धोरी पिता दुखी राम धुरी से हुई युवक के द्वारा मारपीट व नशे के आदी होने की वजह से उमा धुरी अपने बच्चे के साथ लेकर मायके आकर अपने पिता घर. रहने लगी थी इसके बाद से गोलू दूरी अपने ससुराल में आकर आए दिन विवाद करता था सोमवार की रात गोलू धरी ने जमकर शराब पी इसके बाद और नशे में अपने ससुराल पहुंचा जहां आरोपी अपनी पत्नी को साथ ले जाने की जिद करने लगा इसी बीच गोलू ने चाकू से अपने ससुर सियाराम और शासक उन पर हमला कर दिया बीच-बचाव करने आई पत्नी पर भी आरोपी ने चाकू से वार कर दिया इतने में आरोपी गोलू का गुस्सा शांत नहीं हुआ और घर में रखे फावड़े पर कई बार प्रहार किया दोनों की मौके पर ही मौत हो गई घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया
आरोप इतना चला था कि अपने पास मोबाइल नहीं रखता था
पुलिस की पकड़ से बचने के लिए आरोपी ने अपने पास मोबाइल नहीं रखा लेकिन उसे अपने राजिम वाले दोस्त का नंबर याद था और उसे वह अलग अलग लोगों से फोन लेकर कॉल करता था जिसका फायदा पुलिस ने उठाया और आरोपी को धर दबोचा
पत्नी को बहुत प्यार करता हूं साहब बचा लो
आरोपी अश्वनी उर्फ गोलू धुरी पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद पुलिस से कहता रहा कि अपनी पत्नी को नहीं मारना चाहता था लेकिन भी बचाव करने के चलते उस पर हमला कर बैठा वह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है इसलिए उसे किसी तरह बचा लो साहब