36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का हुआ सफल समापन।

ब्यूरो रिपोर्ट 

36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का हुआ सफल समापन।

मुंगेली..31 दिनों तक चले इस कार्यक्रम में टीवी यातायात शाखा, मुंगेली पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों में नुक्कड़ नाटक, संगीत, प्रोजेक्टर, बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों की दी गयी जानकारी। जिले के हर गली-मोहल्ले में घूम-घूमकर जागरूकता रथ ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने किया प्रेरित। बिना हेलमेट, सीटबेल्ट वाहन चलाने वालों एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 334 प्रकरणों में 1,09,000 रूपये समन शुल्क का किया गया वसूली।

लर्निंग लाइसेंस एवं बीमा कराने चलाये गये शिविर में 104 नागरिक हुए लाभांवित
जिला मुंगेली में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का सफल आयोजन संपन्न किया गया, जिला कलेक्टर राहुल देव (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया था शुभारंभ। मुंगेली पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 01.01.2025 से दिनांक 31.01.2025 तक चलाया गया अभियान। जिला स्तर पर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम संगीत, नाटक एवं अन्य कार्यक्रम के आयोजन कर लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने एवं वाहन को निर्धारित गति पर सुरक्षित चलाने हेतु आम जनता को जागरूक किया गया है। जिला मुख्यालय मुंगेली शहर के अलावा लोरमी, पथरिया एवं अन्य शहर व कस्बों के चौक-चौराहों, साप्ताहिक हाट-बाजार, स्कूल, कॉलेज इत्यादि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर यातायात से संबंधित कार्यक्रम आयोजन किया गया,

जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात संबंधी विडियो, फोटो दिखायी गयी, नुक्कड-नाटक कलाकारों ने नाटक प्रदर्शित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ऑटो, बस, चालकों का निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। एस. एन.जी. कॉलेज कैम्पस में लर्निंग लाईसेंस व बीमा कराने शिविर लगाया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता दिखायी।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में स्कूल छात्र-छात्राओं द्वारा पातायात नियमों के संबंध में रंगोली, चित्रकला, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। पुलिस एवं परिवहन विभाग के सहयोग से लर्निंग लाइसेंस बनवाने एवं बीमा कराने शिविर आयोजन किया गया जिसमें 104 लोग लाभांवित हुये एवं 100 से बस, ऑटो, टैक्सी एवं अन्य वाहन चालकों का निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराया गया। यातायात जागरूकता कार्यक्रमों के संबंध में आम लोगों से फीडबैक लिया गया, जिन्होंने सड़क सुरक्षा माह के संबंध में विभिन्न स्त्रोतो मिले यातायात संबंधी जानकारी को पुलिस यातायात, परिवहन, स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन का सराहनीय पहल चताये।

EEE इंजीनियरिंग, इंन्फोर्समेंट और एजुकेशन पर विशेष फोकस करते हुए विभिन्न सड़क दुर्घटनाजन्य क्षेत्र सरगांव थाना क्षेत्रांतर्गत मनियारी चौक सल्फा, नगर पंचायत बौक सरगांव, पथरिया मोड सरगांव, कंट्रोल रूम रेस्ट एरिया मोहभट्ठा, नारायणपुर-बैतलपुर ओव्हरब्रिज थाना पथरिया क्षेत्रांतर्गत पथरिया कॉलेज के सामने जुनवारी मोड, सिटी कोतवाली मुंगेली गीथा नहर के पास, रायपुर रोड किरण फ्यूल्स, पथरिया मोड, जरहागांव क्षेत्र पथरिया मोड जरहागांव, नुक्कड़ डावा धरमपुरा के पास, लालपुर क्षेत्र बंधवा पुल के पास, लोरमी क्षेत्र सारधा नहर एवं झाफल नहर पास एवं थाना चिल्फी क्षेत्रांतर्गत हरदी मोड पास ग्राम खेकतरा में सुथार कार्य कराया जाना है।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह कार्यक्रम में मुंगेली कलेक्टर राहुल देव (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.), जिला पंबायत सी.ई.ओ. प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता एवं जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं यातायात शास्त्रा, के अधिकारी/कर्मचारियों एवं पत्रकारगण उपस्थित

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय अध्यक्ष पार्षदों की सूची जारी

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी जिला मुंगेली नगरीय निकाय अध्यक्ष पार्षदों …