जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय का हुआ भव्य स्वागत

ब्यूरो रिपोर्ट

जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय का हुआ भव्य स्वागत

जरहागांव.. भाजपा जरहागांव मंडल अध्यक्ष नागेश्वर जायसवाल,सरपंच ग्रुप शंभू कश्यप के नेतृत्व नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय का निर्विरोध विजय होने के बाद ढोल तासे के साथ स्वागत करते गृहग्राम दशरंगपुर लाया गया तपश्चात भाजपा मंडल के तत्वाधान में फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय ने उपस्थिति समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के जनता ने मुझपर विश्वास जताया है इस पर खरा उतरना मेरा उत्तरदावित्य है। 30 वर्षों तक भाजपा पार्टी की सेवा करने के बाद मेरा फल मुझे अध्यक्ष के रूप में प्राप्त हुआ है।यह जीत मेरा नहीं है अपितु क्षेत्र के जनता के साथ भाजपा पार्टी की है जिनके मार्गदर्शन में जिला पंचायत के महत्वपूर्व पद अध्यक्ष बनने का अवसर प्राप्त हुआ है यक़ीनन जिला के उत्थान के दिशा में कार्य किया जाएगा ।आज का यह सम्मान मेरे जीवन भर के लिए एक यादगार पल रहेगा जिसे संजोकर रखा जाएगा।

भाजपा मंडल जरहागांव से इन्होंने किया स्वागत

जनपद सदस्य पवन पांडेय, पदमनी मोहले,पूर्व भाजपा मंडल एवं बरेला नगर अध्यक्ष नरेश पटेल, विजय दीवान, पदमन क्षत्रि, संजय निर्मलकर,संजय धुरी,राज साहू,शेख जैनुल, राकेश सिंह बेस,जरहागांव नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि वेदप्रकाश कश्यप,संतोष साहू, मनोज कश्यप, धीर सिंह बंजारे, अश्वनी कश्यप, बबलू साहू, सरपंच शंभू कश्यप, डॉ रामकुमार साहू ,सरपंच खेलावन नेताम,मेवा राम कश्यप, रमाकांत कश्यप,नीलकंठ कश्यप, लक्ष्मी चंद मोहले, तुकाराम साहू, टेकलाल पटेल, छोटू नवरंग,रामनारायण मेरसा, अनिल पटेल,गोविंद मोहले,विनोद कश्यप,मनीष कोल,मिलन कुर्रे, शैलेन्द्र मीरी,संतोष खांडे आदि मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Connecting with like-minded bisexuals throughout the globe

🔊 Listen to this Connecting with like-minded bisexuals throughout the globe Bisexuality is a sexual …