नगर में नवरात्रि,दुर्गा-अष्टमी की धूम,दर्जन भर से अधिक जगहों पर स्थपित की गई है,देवी की प्रतिमा।

करगीरोड कोटा (ब्यूरो चीफ विकास तिवारी )

आज पंचमी पर डांडिया कार्यक्रम कल और परसो जगराता कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार,, दिलीप रॉय, शाहनाज अख्तर,, देंगे प्रस्तुति।

करगीरोड कोटा:-क्वार शारदेय नवरात्रि पर्व के साथ नवरात्रि त्योहार की नगर में धूम मची हुई है,कोटा नगर में लगभग एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर दुर्गा जी की प्रतिमा विराजमान है,जिसमे की नया बस स्टैंड में स्थित आदि-शक्ति दुर्गोत्सव समिति द्वारा दुर्गा जी की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसमे की दुर्गा जी का वाहन शेर की ऊंचाई काफी बड़ी हैं,आसपास जगहों में शेर की इतनी ऊची प्रतिमा नही है ,जो कि देखने वालों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है,आकर्षक लाइट की सजावट, देखने वालों में आकर्षण बना हुआ है,वही दूसरी तरफ पुराना बस स्टैंड पुराने थाने में स्थापित गांधी बाग की दुर्गा प्रतिमा काफी आकर्षक है,आकर्षक साज सज्जा,आकर्षक लाइट आकर्षण का केंद्र बना हुवा है,उसके साथ ही कोटा नगर में विशाल प्रतिमा बैठाने के लिए प्रसिद्ध जगत-जननी-दुर्गोत्सव समिति द्वारा भी विशाल प्रतिमा स्थापित की गई।*

*नवरात्रि के आज पंचमी के अवसर पर गांधी बाग की मातारानी समिति द्वारा मेगा डांडिया का कार्यक्रम भी रखा गया है,जिसमे की नगर के लोगो मे डांडिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुकता बनी हुई है, सोमवार को आदि शक्ति दुर्गोत्सव समिति बस स्टैंड के द्वारा जगराता कार्यक्रम रखा गया, जिसमे की छत्तीसगढ़ के कलाकार दिलीप रॉय अपनी प्रस्तुति देंगे,वही दूसरे दिन मंगलवार को पुराना बस स्टैंड गांधी सभा भवन के पास गांधी बाग माता रानी समिति द्वारा जगराता कार्यक्रम रखा गया है, जिसमे की जबलपुर की प्रसिद्ध कलाकार शहनाज अख्तर अपनी प्रस्तुति देंगी,डांडिया कार्यक्रम के अलावा जगराता कार्यक्रम को देखते हुए, पूरा नगर भक्ति भाव के रस में डूब गया है।*

*नवरात्रि के नौ दिनों के उपवास रखने, सुबह से मंदिरो में पूजा अर्चना से भक्तों की शुरुआत होती है, वर्षो पुरानी चंडी माता के मंदिर,के साथ बड़ी माड़िया में पूजा अर्चना के बाद आज पंचमी के दिन कन्या भोज भी कराया गया, साथ ही भंडारा का भी आयोजन किया गया,सहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गा अष्टमी की धूम मची हुई है, ग्रामीण क्षेत्रों में भी दुर्गा जी की प्रतिमा बैठाए गई है, जहां पर जस गीत के साथ देर रात्रि तक भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है ,दुर्गा-अष्टमी के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर काफी दिखाई पड़ता है, शाम होते ही शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाएं ,पुरुष ,बच्चे अपने परिवारो के आकर्षक दुर्गा जी की प्रतिमा और आकर्षक लाइट साज-सज्जा को देखने के लिए अपने अपने घरों से निकल पड़ते हैं ,आज पंचमी के दिन डांडिया के कार्यक्रम में भीड़-भाड़ देखी जा सकती है, यातायात और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ दिन पहले थाना प्रभारी कृष्णा पाटले द्वारा शांति समिति की बैठक रखी गई थी, यातायात व्यवस्था ,सुगम और सरल रहे इसके लिए कोटा थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान मेन रोड में गस्त में रहते हैं।*

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …