ब्यूरो रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल स्वच्छ वातावरण में उत्तम शिक्षा में दिया संदेश
मुंगेली..”पहल” पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल जिला मुंगेली द्वारा संचालित पहल अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं टी आईं नंदलाल पैकराजरहागांव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वच्छ वातावरण, उत्तम स्वास्थ्य एवं सौंदर्यकरण के उद्देश्य से शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय सेमरसेल मे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम के अंतर्गत नंदलाल पैकरा थाना टीम, पुलिस पहल टीम , शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l सभी ने मिलकर स्कुल प्रांगण की साफ सफाई किये और साथ मे पौधा रोपण किया गया
थाना प्रभारी ने स्कूल के लिये कुछ छायादार वृक्ष भेंट किये l उन्होंने बच्चो को पर्यावरण संदेश देते हुये स्वयं पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया पुलिस कर्मी बबीता श्रीवास ने पौधारोपण के महत्व को समझाते हुई कहा कि अपने परिवार , दोस्तो एवं आस पास ग्राम वासियों को भी पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक करने करने को प्रेरित किया पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड.उड़ान जी एस सोसायटी महासमुंद ने विद्यार्थियों को समझाया कि जिस तरह हम अपने घर एवं आस पास कि सफाई करते हैं, एवं स्वच्छ वातावरण बनाये रखते है उसी प्रकार स्कूल हमारी शाला परिवार हैं, शिक्षा का मंदिर हैं जहां हम स्वच्छ वातावरण में रहकर शिक्षा प्राप्त करे
उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ वातावरण बनाये रखने कि प्रत्येक शाला परिवार के सदस्यों कि प्रथम जिम्मेदारी हैंशिक्षकों से कहा कि बच्चों को स्कूल प्रांगण को स्वच्छ बनाये रखने के लिये बच्चों को जिम्मेदारी पूर्वक सीखने की सलाह दिये उन्होंने पूर्ण शिक्षा के प्रति गंभीर रहने का संदेश देते हुये कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही उत्तम शिक्षा संभव हैं .थाना प्रभारी ने नन्दलाल पैकरा ने समस्त जनों को पौधों की रख रखाव, सुरक्षा एवं स्वच्छ वातावरण, साफ सफ़ाई की जिम्मेदारीदारी को ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक निभाने की संकल्प दिलाये