ब्यूरो रिपोर्ट
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत मुंगेली पुलिस द्वारा गांजा तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही कर भेजा गया जेल
सायबर सेल व सरगांव पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, सरगांव क्षेत्रान्तर्गत गांजा तस्कर रामकृपाल बंसल उर्फ दिनेश उर्फ पाडे निवासी पथरिया को 3 किलो 972 ग्राम गांजा मोटरसायकल से परिवहन करते किया गया गिरफ्तार
मुंगेली…मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा असामाजिक तत्वों एवं मादक पदार्थ की अवैध बिक्री व तस्करी करने वालों के विरूद्ध ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान चलायी जाकर समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को कड़ी कार्यवाही करने निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन पर सायबर सेल मुंगेली एवं थाना सरगांव संयुक्त पुलिस टीम को दिनांक 02.12.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल होण्डा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स क्रमांक सीजी 28 क्यू 5965 काला रंग मे नांदघाट से सरगांव पथरिया की ओर मादक पदार्थ गांजा भरकर जाने वाला है कि पुलिस टीम द्वारा मोहभठ्ठा पेण्ड्री मोड़ के पास पहुंचकर मोटरसायकल होण्डा सीडी 110 ड्रीम डीलक्स क्रमांक सीजी 28 क्यू 5965 वाहन को मेन रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा जिसमें चालक रामकृपाल बंसल उर्फ दिनेश उर्फ पाडे पिता छोटे लाल उम्र 21 वर्ष निवासी शांतिनगर पथरिया का गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर 04 अलग- अलग पैकेट मे 3 किलो 972 ग्राम कीमती 40,000 रूपये मादक पदार्थ गांजा मिला व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 25,000 रूपये कुल कीमती 65,000 रूपये को मौके पर गांजा एवं मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी रामकृपाल बंसल उर्फ दिनेश उर्फ पाडे का कृत्य अपराध धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्व कर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 03.12.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के द्वारा नशे मे अंकुश लगाने एवं नशा के दुष्प्रभाव के बारे मे ‘‘पहल’’ अभियान कार्यक्रम आयोजित कर लगातार जिले के शासकीय अर्धशासकीय स्कूलो, कॉलेजोे मे छात्र-छात्राओं, आम नागरिको को जागरूक करने 300 कार्यक्रम जिसमे लगभग 65000 व्यक्तियों, छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदाय किया गया है , साथ ही सायबर फ्राड, डिजिटल युग व यातायात की भी जानकारी देकर जागरूकता की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में उप निरी. सुशील कुमार बंछोर प्रभारी साईबर सेल मुंगेली, उप निरी. संतोष शर्मा थाना प्रभारी सरगांव, प्रआर. यशवंत डाहिरे, नरेश यादव, रवि जांगड़े, नोखे लाल कुर्रे आरक्षक राकेश बंजारे, भेषज पाण्डेकर, रवि मिंज, गिरीराज परिहार, रामकिशोर कश्यप, रिपीन बनर्जी, भेलेश्वर जायसवाल, रामू निषाद की सराहनीय भूमिका रही।
ISB24NEWS Online News Portal

