Breaking News

मुंगेली में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

ब्यूरो रिपोर्ट

मुंगेली में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

जिला स्तरीय समारोह में विधायक  पुन्नू लाल मोहले मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन

नागरिकों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं

मुंगेली, / जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया और शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों, योजनाओं और कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली तथा जिले के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि श्री मोहले ने कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के साथ हर्षाेल्लास एवं खुशहाली के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारों को उन्मुक्त आसमान की ओर छोड़ा। परेड कमांडर श्री ख्रीष्ट नरगिस तिग्गा बघेल एवं परेड उप कमांडर श्री कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में प्लाटून दलों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट किया गया। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री अभिनव कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर एवं श्री मयंक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जी.एल. यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री मायानंद चंद्रा एवं श्रीमती सारिका मित्तल, एसडीएम मुंगेली श्री अजय शतरंज, लोरमी एसडीएम श्री अजीत पुजारी, पथरिया एसडीएम श्रीमती रेखा चंद्रा, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोग और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि ने शहीदों के परिजनों का किया सम्मान

समारोह में विधायक श्री मोहले ने जिले के वीर शहीदों के शहादत को नमन करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने शहीद धनंजय सिंह राजपूत, छत्रधारी जांगड़े, आर. आनंद सिंह राठौर, संतोष पहारे, नरेन्द्र साहू, प्लाटून कमांडर राजकुमार कश्यप के परिवारजनों को शाल और श्रीफल प्रदान किया और कुशलक्षेम पूछा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिले के 10 स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गई। महंत जगन्नाथ दास शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल लोरमी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा, सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी, रेम्बो मेमोरियल अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुंगेली, सेजेस बीआर साव स्कूल मुंगेली, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पथरिया, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय चातरखार के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और मनमोहक प्रस्तुति दी। साथ ही मलखम्ब एकेडमी विद्यार्थियों द्वारा मलखम्ब का प्रदर्शन किया गया।

विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकी की दी गई प्रस्तुति

कार्यक्रम में जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास, सहकारिता, समाज कल्याण, उद्यानिकी, वन, यातयात पुलिस, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मत्स्य पालन, नगर पालिका, आदिवासी विकास, पशुधन सहित विभिन्न विभाागों द्वारा योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया गया। झांकी में प्रथम स्थान स्वास्थ्य विभाग, द्वितीय स्थान पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग तथा तृतीय स्थान पुलिस विभाग ने प्राप्त किया।

समारोह में अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

मुख्य अतिथि श्री मोहले ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। व्याख्याता श्री अशोक सोनी और शिक्षक श्री रामपाल सिंह ने मंच का संचालन किया।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पथरिया ने प्रथम स्थान, सेजेस बीआर साव स्कूल मुंगेली ने द्वितीय स्थान और कस्तूरबा आवासीय विद्यालय चातरखार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। झांकी में प्रथम स्वास्थ्य विभाग, द्वितीय पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग और तृतीय स्थान पुलिस विभाग, मार्च पास्ट एवं परेड में सीनियर वर्ग में प्रथम जिला पुलिस बल-1, द्वितीय जिला पुलिस बल-3 तृतीय जिला पुलिस बल -2 तथा जूनियर वर्ग में एनसीसी बालक स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम बी आर साव स्कूल मुंगेली ने प्रथम स्थान, एनएसएस शासकीय नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक शाला मुंगेली ने द्वितीय स्थान और एनएसएस बालिका स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम बी आर साव स्कूल मुंगेली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। साथ ही परेड कमांडर, उप कमांडर एवं पुलिस बैंड वादक दल को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

देशभक्ति गीतों पर स्कूली बच्चों संग झूमे विधायक, कलेक्टर-एसपी

कार्यक्रम के समापन में अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण के पश्चात सभी स्कूली बच्चों के साथ देशभक्ति गीतों पर विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी झूमे। उन्होंने जलवा तेरा जलवा जलवा, रंग दे बसंती चोला, ये देश है वीर जवानों का आदि देशभक्ति गानों पर नाचते हुए बच्चों में उत्साह भरा। भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे जयकारों के साथ बच्चे विधायक, कलेक्टर-एसपी को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित नजर आए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

– Официальный сайт Pinco играть онлайн Зеркало и вход.3456

🔊 Listen to this Пинко казино – Официальный сайт Pinco играть онлайн | Зеркало и …