भिलाई (आशीष तिवारी की रिपोर्ट )
पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा आज पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना और चौकी प्रभारियों की मीटिंग ली गई यह मीटिंग चुनाव के बाद की पहली मीटिंग थी इस मीटिंग में चुनाव के पहले के और चुनाव के दौरान पंजीबद्ध जो सामान्य अपराध , शिकायतें और चालान जो कि पेंडिंग पड़े हैं उनके निकाल के निर्देश दिए गए| सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया की,दिसंबर तक शत-प्रतिशत पेंडेंसी निकाल होना चाहिए इसके लिए उन्होंने अभी संख्यात्मक क समीक्षा की है |1 सप्ताह बाद सब डिविजन वाइज अपराध वार समीक्षा की जाएगी।
ISB24NEWS Online News Portal

