Breaking News

स्वामी-विवेकानंद जयंती पर निकली,301-फ़ीट तिरंगा-रैली,,भारत माता की जय के उद्घोष से गुंजा नगर।

करगीरोड-कोटा (विकास तिवारी)

समाज के प्रबुद्ध-जनों समाज-प्रमुखों सहित समाज के युवाओं ने पुष्प-वर्षा से तिरंगे का सम्मान-स्वागत किया।

आरक्षी-केंद्र कोटा के थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवानों ने तिरंगे को गार्ड -ऑफ-ऑनर दिया।

*दिनांक:-12-01-2019*

*करगीरोड-कोटा:-स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा-दिवस मनाने की घोषणा पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12-जनवरी को कोटा नगर के युवा-इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने 301-फीट की राष्ट्रीय ध्वज अमर-तिरंगा रैली निकालकर ,युवाओं के साथ समाज के प्रबुद्ध जनों और आम जनों को राष्ट्र-भक्ति और देश-भक्ति से रूबरू कराया, रेलवे स्टेशन से लेकर, जयस्तंभ नाका चौक तक रास्ते भर तिरंगा-रैली का स्वागत पुष्प-वर्षा के साथ किया गया, कोटा नगर के आम-जनों के साथ समाज के प्रमुख लोगों ने पूरे रास्ते भर तिरंगा-रैली का पुष्प-वर्षा के साथ स्वागत किया, रेलवे स्टेशन से मेन रोड होते हुए चंडी-माता चौक गांधी सभा भवन होते हुए आरक्षी-केंद्र कोटा के पास तिरंगा को कोटा थाना प्रभारी कृष्णा पाटले, सब इंस्पेक्टर चौहान, सहित पुलिस के जवानों ने सम्मान पूर्वक गार्ड ऑफ ऑनर दिया।*

*आरक्षी-केंद्र कोटा के सामने ही, मुस्लिम जमात-कोटा के प्रबुद्ध-जनों और समाज के लोगों ने जिसमें काफी सारे युवा भी शामिल थे,हाथों में तिरंगा लिए ,तिरंगा-रैली का स्वागत करते हुए नजर आए, तिरंगे में पुष्प-वर्षा की गई साथ ही तिरंगा-रैली में शामिल युवाओं को छात्र-छात्राओं को पानी-पाउच और चाय का भी वितरण किया गया ,आरक्षी केंद्र के सामने ही थाना-प्रभारी और पुलिस के जवानों के द्वारा गार्ड-ऑफ-ऑनर देने के बाद कुछ देर के लिए तिरंगा रैली रोक कर राष्ट्र गान गाया गया, जिसमें की उपस्थित रैली में सभी लोग सावधान की मुद्रा में तिरंगे की शान में खड़े रहे उसके बाद भारत-माता की जय, वंदेमातरम का उद्घोष करते हुए तिरंगा रैली आगे बढ़ते हुए महाशक्ति चौक होते हुए,जय स्तंभ नाका चौक में समापन किया गया।*

*रैली में अखिल-भारतीय विद्यार्थी-परिषद कोटा इकाई के युवा-वर्ग काफी संख्या में शामिल हुए ,साथ ही स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्राएं  के साथ शिक्षक भी तिरंगे को हाथ में लिए ,तिरंगे के सम्मान में भारत-माता की जय वंदेमातरम का उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे,तिरंगा रैली के दौरान भारत/माता और स्वामी विवेकानंद जी की झांकियां भी तिरंगा-रैली में शामिल थी ,उसके अलावा भारत के क्रांतिकारी शहीद भगतसिंह सुखदेव, और राजगुरु, के रूप में रैली के दौरान जीवंत-झांकी साथ में चल रही थी ,जयस्तंभ नाका-चौक में पहुंचकर तिरंगा रैली का समापन किया गया समापन में स्वामी-विवेकानंद के विचारों को देश के प्रति प्रेम ,राष्ट्रभक्ति और देश भक्ति के बारे में बताया गया, उनके विचारों को अपने जीवन में शामिल करने की बातें कहीं गई ,रैली में युवा-वर्गों के अलावा नगर के वरिष्ठ नागरिक ,समाज प्रमुख के साथ राजनीतिक दलों के नेता और जनप्रतिनिधियों के साथ मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हुए।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …