Breaking News

परियोजना अधिकारी ने लिया समीक्षा बैठक,आंगनबाड़ी कायकर्ताओं ने दिया जानकारी

* विकास तिवारी

परियोजना-अधिकारी द्वारा विभागीय-समीक्षा बैठक की गई,,विभागीय पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी-कार्यकर्ताओं रहे मौजूद।*

*विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से करने निर्देशित किया,,साथ ही नवीन योजनाओ के बारे में बताया।*

*आंगनबाड़ी केंद्रों व आसपास स्वच्छता बनी रहे,,केंद्रों को समय में संचालन की बात कही परियोजना अधिकारी ने।*

*दिनांक:-14-01-2019*

*करगीरोड-कोटा:-बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा आज अग्रहरि भवन कोटा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और विभागीय पर्यवेक्षको की बैठक में परियोजना अधिकारी गजेंद्र सिंह द्वारा विभागीय समीक्षा की गई साथ ही उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी केंद्रों का सही समय में संचालन करने व साथ ही कार्यकर्ताओ को ड्रेसकोर्ड का नियमतः पालन की बात कही गई, उसके अलावा विभाग की समस्त योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन करने की बात भी परियोजना अधिकारी के द्वारा कही गई।*

*बैठक में विभागीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बाल विकास परियोजना की नवीन योजना प्रधानमंत्री माह वंदना योजना, महतारी जतन योजना, सुपोषण चौपाल योजना, की सतत सीख प्रक्रिया पर भी विस्तृत चर्चा की गई, उसके साथ ही बाल-विकास विभाग द्वारा संचालित,बाल संदर्भ योजना, पोषण पुनर्वास केंद्र, सक्षम योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की भी समीक्षा की गई ,इसके अलावा अति गंभीर कुपोषित बच्चों के घर पहुंचकर उन्हें पोषण-पुनर्वास केंद्र भेजने हेतु प्रेरित करने तथा कुपोषण का प्रतिशत कम से कम हो सके इस पर विशेष रूप से भी चर्चा परियोजना-अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से की साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को साफ एवं स्वच्छ तथा आसपास स्वच्छता एवं शौचालय के उपयोग व स्वच्छता हेतु निर्देशित किया गया, बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं सहित विभागीय पर्यवेक्षक भी बैठक में मौजूद रहे बैठक को परियोजना अधिकारी गजेंद्र सिंह ने संबोधित किया।*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …