हाई स्कूल खपरी में अध्यनरत छात्राओं के खुशियों के ठिकाना नही रहा,जब मिला सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकिल
February 4, 20191,338 Views
छ. ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
शासकीय हाई स्कूल खपरी के छात्राओं को मिला सरस्वती साइकिल योजना का लाभ , कन्या पढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगी, इस उद्देश्य से सरस्वती साइकिल योजना के तहत सरस्वती रूपी ज्ञान के मंदिर तक पहुंचने के लिए बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया जाता है ताकि कन्याओं मे पढ़ाई में रुचि आए जिससे साइकिल से नियमित विद्यालय जा सके, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव आशीष सिंह ठाकुर अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडे विशिष्ट अतिथियों में धर्मेंद्र दुबे ,रोहित बाजपेई ,वल्लभ रजक ,मुकेश तिवारी, राकेश श्रीवास्तव ,अमर गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे ,मंचस्थ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में अध्ययनरत 71 छात्राओं को मंचस्थ अतिथियों के द्वारा साइकिल वितरण किया गया ,इस दौरान मुख्य अतिथि आशीष ठाकुर ने कहा कि बेहतरीन लाभकारी योजना है जिससे कन्याओं को विद्यालय आने जाने में कारगर साबित होती है ,जिससे पढ़ने वाले विद्यार्थी रोजाना समय पर विद्यालय पहुंचकर विद्या अर्जित करते हैं साइकिल वितरण के दौरान छात्राओं में खुशियों की लहर सी दौड़ गई ,छात्राओं ने विश्वास दिलाया कि पढ़ लिख कर गांव शाला के साथ देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे ,छात्राओं के इस हौसले को बढ़ाते हुए जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडे ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना के तहत वितरण किए जाने वाले योजना एक बहुत ही बढ़िया पहल है ,स्कूल से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्राओं के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है । इस दौरान शाला के प्राचार्य देव नाथ मुखर्जी, एसके तिग्गा ,डीके कुमार ,बी शर्मा ,हिमांचल साहू अर्चना गुप्ता, सरोज यादव सुलेखा सिंह ,रश्मि द्विवेदी अरूणा रात्रे ,डीपी तिवारी रमेश कश्यप कांति द्विवेदी ,पीएल पटेल चंद्र किरण सिंह के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।