विकास तिवारी
पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में,,अखिल-भारती-सुरक्षा-समिति के बैनर तले पत्रकारों ने किया धरना प्रदर्शन।*
*इलेक्ट्रॉनिक-प्रिंट और वेब-पोर्टल के पत्रकारों सहित पत्रकार संगठनों,,सामाजिक कार्यकर्ता राजनीतिक दलों ने दिया समर्थन।*
*दिनांक:-04-02-2019*
*कोटा-बिलासपुर:-भाजपा एकात्म-परिसर में प्रेस-वार्ता के दौरान रायपुर के पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले रायपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल के खिलाफ प्रदेश के पत्रकार संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है, पूरे प्रदेश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और धरना प्रदर्शन पत्रकारों के संगठन और पत्रकारों ने तेज कर दिया है, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम रायपुर जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के खिलाफ पार्टी से निलंबन की कार्रवाई को लेकर पत्रकार संगठनों द्वारा पत्र भी प्रेषित किए गए ,साथ ही वर्तमान सत्ताधारी दल से इस पूरे मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी पत्रकारों के संगठनों द्वारा जोर शोर से उठाई जा रही है, एक बार फिर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग पत्रकारों और संगठनों द्वारा पुनःजोर शोर से उठाई जा रही है, पिछले 15 साल से सत्ता के नशे में चूर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने को लेकर लापरवाह रही है,पत्रकारों पर आए दिन जानलेवा हमला झूठे मुकदमे, जनसुरक्षा कानून का दुरुपयोग कर बेवजह पत्रकारों पर एफआईआर कर जेल में डाल देना बस्तर से लेकर बिलासपुर तक पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार पत्रकारों द्वारा जनहित के सवालों की बौछार से तिलमिला जाना, पिछले दिनों छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुचे प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने पत्रकारों द्वारा सवाल पूछने पर पत्रकारों को कांग्रेसी की संज्ञा देना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है।*
*उसी कड़ी में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले आज नेहरू चौक बिलासपुर में रायपुर में पत्रकार के साथ रायपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ राजीव अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करने को लेकर व उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें की इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट और वेब पोर्टल के पत्रकारों के साथ अन्य पत्रकार संगठनों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया उसके ,अलावा राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं अधिवक्ताओं ने भी धरना प्रदर्शन में पहुंचकर अपना समर्थन दिया ,दोपहर 1:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें की धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ पत्रकारों ने संबोधित किया, पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर एक बार फिर पत्रकारों ने मुखर होते हुए वर्तमान सत्ताधारी दल से जल्द से जल्द कानून बनाने की मांग की जिसे राजनीतिक दलों के नेताओं सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं ने समर्थन दिया, सभी पत्रकारों ने एक सुर में मुखर होकर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की वकालत की अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने इस पूरे मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय नेतृत्व से की ,उसके अलावा वर्तमान प्रदेश सरकार के मुखिया से प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू करने की बात कही ,धरना प्रदर्शन में श्रमजीवी कल्याण संघ के देवदत्त तिवारी ने भी अपना समर्थन दिया
,और इसको लेकर आने वाले दिनों में आंदोलन तेज करने की बात कही ,वहीं पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के महासचिव राकेश परिहार द्वारा भी बात कही की जब तक निलंबन की कार्रवाई नहीं हो जाती ,तब तक भारतीय जनता पार्टी के प्रेस वार्ता या अन्य कार्यक्रमों की कवरेज ना करने की बात कही और साथ ही भाजपा की प्रेस वार्ता में काले कपड़ों में जाने की बात पत्रकारों से कहीं धरना-प्रदर्शन में पत्रकारों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधन किया ,जिसमें की कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण यादव, पीसीयूएल के लाखन सिंह ,नंद भैय्या, सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ,जगदीश कौशिक सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए पत्रकार आनंद अग्रवाल ,प्रेम सोमवंशी, मोहम्मद जावेद खान ,रोहित साहु ,रमेश भट्ट ,विकास तिवारी, रितेश गुप्ता,रंजीत साहू, दिनेश निषाद, सहित बिलासपुर इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और वेब पोर्टल के पत्रकारों ने भी अपना संबोधन दिया,और आने वाले दिनों में विधानसभा सत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर एक बार फिर से आंदोलन करने की बात कही।*