तखतपुर पुलिस को मिला ,एक अबोध बच्ची पुलिस कर रही है परिजन की तलाश
February 8, 2019898 Views
छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
तखतपुर शहर के मक्कड़ कांप्लेक्स के पास लगभग 4 साल के एक बच्ची अपने माता पिता से बिछड़ कर बैठी रो रही थी आसपास के लोगों ने देख कर उसके माता-पिता को ढूंढ ना चाहे तो उन्हें किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिला. बच्ची से उसका नाम पता पूछे जाने पर कोई भी जवाब नहीं दे पा रही ,लोगों ने थाना तखतपुर को सूचना दिया/सूचना पाकर पुलिस कर्मी वहां पहुंचकर बच्चे को थाना लाकर देखरेख में रखे हुए हैं. बच्ची का नाम पता पूछे जाने पर चुप रहती है , पुलिस उसकी परिजन के तलाश में जुट गए है।