बिलासपुर- NSUI ने जूता पालिश कर किया विरोध प्रदर्शन

छ. ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट- 09/03/2019—–

NSUI ने किया जूता पॉलिश कर विरोध प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा पत्र में किया था रोजगार दिलाने का वादा

ढाई करोड़ युवा बेरोजगारों को नही मिला रोजगार, आज भी है मायूस,

बेरोजगारों ने अपनी पीड़ा को ब्यक्त राहगीरों के जूता पालिश कर नेहरू चौक पर किया विरोध प्रदर्शन

बिलासपुर:-, दिनांक 9 मार्च को,नेहरू चौक बिलासपुर में 11:00 बजे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपने घोषणा पत्र में ढाई करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने के वादे को याद दिलाते हुए सांकेतिक रूप से बेरोजगार युवाओं द्वारा जूता – पालिश कर विरोध प्रदर्शन किया गया .. इस दौरान सचिव जावेद मेमन ने बताया कि पूर्व में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ढाई करोड़ युवाओं ने अपने आप को ठगा करने लगा है उन्हें रोजगार कर सपना बताया गया था पर वह सपना टूट कर बिखर गया इस लिए उन्हें याद दिलाने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया
उक्त कार्यक्रम यूं कां प्रदेश सचिव जावेद मेमन व NSUI प्रदेश उपाधयक्ष आदिल आलम की उपस्तिथि मे व सक्रिय युवा नेता विकास सिंह , मयंक सिंह व वसीम खान के नेतृत्व में संपन्न हुआ जिसमें विक्की यादव,रत्न तिवारी, सिद्धार्थ तिवारी, आकाश यादव,प्रदीप धनकर,सचिन गुप्ता,सुरेश कश्यप,दानिश खान आदि उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …