पीईटी एवं(NEET)परीक्षाओं हेतु मुंगेली दाऊपारा निःशुल्क कोचिंग प्रारंभ,

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

*पीईटी एवं नीट (NEET) परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग प्रारम्भ*

 मुंगेली–जिला प्रशासन की पहल पर पीईटी एवं नीट(NEET) परीक्षाओं के लिए निःशुल्क विशेष कोचिंग कक्षाओं का संचालन 1 अप्रैल से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला दाऊपारा मुंगेली में प्रारम्भ होनेजा रहा है। जिला कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस कोचिंग कक्षा में उन सभी विद्यार्थियों चयन किया गया है,जिन्होंने 30 मार्च 2019 को कलेक्ट्रेट परिसर के आगर सभाकक्ष में काउंसलिंग में उपस्थिति दी थी। पीईटी हेतु 139 एवं नीट (NEET) परीक्षा हेतु 64 विद्यार्थियों का चयन कोचिंग कक्षाओं हेतु किया गया है । सभी चयनित विद्यार्थियों को प्रातः 8:00 बजे से शासकीय माध्यमिक शाला दाउपारा मुंगेली में उपस्थित होने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया है जहां पंजीयन के पश्चात कक्षाएं प्रारम्भ होगी । दूरदराज से आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शासकीय प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पड़ाव चौक मुंगेली में बालक आवास एवं शासकीय पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास दाऊपारा मुंगेली में बालिका आवास की ब्यवस्था की गई है जहां रुकने वाले विद्यार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन की ओर से की गई है । इसी प्रकार पीएटी काउंसलिंग में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए पीएटी की कक्षाएं 5 अप्रैल के बाद प्रारंभ होगी । इसकी सूचना अलग से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से प्रसारित की जाएगी सभी प्राचार्यो को जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा काउंसिलिंग में उपस्थित हुए विद्यार्थियों को कोचिंग कक्षाएं प्रारम्भ होने सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया है ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Interracial chat with the most exciting singles around

🔊 Listen to this Interracial chat with the most exciting singles around Interracial chat with …