Breaking News

तख़तपुर के शिशु मंदिर में दिखा श्री राधा कृष्ण की अलौकिक झलकियां

*राजेश कुमार सोनी:- ब्यूरो रिपोर्ट

तख़तपुर:-सरस्वती शिशु मंदिर तखतपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी*
*सरस्वती बाल कल्याण समिति तखतपुर द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर तखतपुर में हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गयाl कार्यक्रम का शुभारम्भ राधा कृष्ण, सरस्वती, ॐ एवं भारत माता के तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया गयाl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी पर माननीय भागवत प्रसाद जी पाण्डेय (सचिव सरस्वती बाल कल्याण समिति ) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सरिता अग्रवाल एवं सरोज पाण्डेय जी विराजमान रहेl*
*”विप्र धेनु सुर संत हित लीन्ह मनुज अवतार” अर्थात भगवान कृष्ण का जन्म ही विश्व कल्याण और पालनपोषण के लिए हुआ हैं उक्त बातें मुख्य अतिथि जी ने कहा l भैया बहनो ने राधा कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता दही लूट कार्यक्रम रास गरबा अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये सम्पूर्ण विद्यलाय परिसर मानो मथुरा वृन्दावन लग रहा था l हाथी घोड़ा पाल की जय कन्हैया लाल की, नन्द घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की की ध्वनि से गुंजायमान होने लगा l*
*प्राचार्य श्री विजयेंद्र देवांगन जी ने कृष्ण चरित्र की महिमा को बताते हुए कहा की प्रकृति में कृष्ण ही ऐसे हुए जो सम्पूर्ण सोलह कला के स्वामी हैं l घुटुरुनि चलत रेणु तन मंडित मुख दधिलेप किये उक्त पंक्ति से हम सभी को कृष्ण के पद चिन्हो पर हमें चलना चाहिए l*
*कार्यक्रम के समस्त प्रतिभागी भैया बहिनों को पुरस्कार प्रदान किया l कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त आचार्य एवं दीदीयों का सहयोग रहा कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री लक्ष्मी यादव एवं श्रीमती दीपा श्रीवास ने किया अंत मै आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य श्री सुरेन्द्र कुमार यादव ने किया l*

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …