छत्तीसगढ भाजपा में संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू,,मण्डल अध्यक्ष के लिये मांगे गए तीन-तीन नाम

छ ग ब्यूरो चीफ पी  बेनेट

रायपुर:-छत्तीसगढ़ भाजपा में संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है संगठन चुनाव का सबसे छोटी इकाई मंडल अध्यक्ष के लिए जिला अध्यक्षों से तीन-तीन नामों का पैनल मांगा लिया गया है प्रदेश भाजपा में 29 जिला संगठन है जिसके अंतर्गत 490 मंडल है पार्टी ने तय किया है कि मंडल अध्यक्ष वही बनेगा जिसका निवास उस मंडल में ना हो, संगठन चुनाव की प्रक्रिया से अवगत कराने सोमवार को बोरियाकला स्थित भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रखी गई देश में राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह विशेष रूप से शामिल हुए उसकी मजबूरी में छत्तीसगढ़ संगठन चुनाव की रूपरेखा बनाई गई कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय,प्रदेश चुनाव अधिकारी राम प्रताप सिंह प्रदेश सक्रिय सदस्यता प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल सांसद संतोष पांडे और प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता विशेष रूप से मौजूद थे कार्यशाला में दीपक म्हस्के ने सदस्यता अभियान की ऑनलाइन एंट्री पर प्रकाश डाला लेकिन ऑनलाइन प्राथमिक सदस्यता की जानकारी का खुलासा नहीं किया गया

31 अगस्त तक बनेंगे सक्रिय सदस्य:-
कार्यशाला में प्रदेश सक्रिय सदस्यता प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा कि 31 अगस्त तक सक्रिय सदस्यता का काम पूर्ण करना है उन्होंने कहा कि सक्रिय सदस्य बनाने समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि वह 3 साल से पार्टी का प्राथमिक सदस्य हो और सदस्यता अभियान में उस में 25 नए सदस्य बनाए हो इसके अलावा पार्टी को कम से कम 10 दिनों का समय दिया हो श्री अग्रवाल ने सदस्यता शुल्क के साथ पार्टी में मुख्य पत्र दीप कमल का शुल्क ₹300 देना भी अनिवार्य किया।

धारा 370 के निर्णय की देंगी जानकारी

कार्यशाला में इस बात का जोर दिया गया कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 35a हटाने को लेकर जिला स्तर पर कार्यशाला आयोजित को केंद्र सरकार के इस निर्णय से किस तरह बदलाव आए हैं इसको जानकारी देकर आम लोगों को जागरूक करें प्रदेश महामंत्री संगठन इस कार्यक्रम के लिए 1 से 30 सितंबर के बीच का समय निर्धारित किया

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …