राजेश सोनी@ब्यूरो रिपोर्ट…
अमित जोगी को जेल भेज दिया गया है। कोर्ट ने अमित जोगी की जमानत की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इससे पहले अमित जोगी की आज सुबह गिरफ्तारी की थी। अमित जोगी को पहले गौरेला थाना लााया गया था, जहां उनका बयान दर्ज किया गया।
अमित जोगी को आज दोपहर गौरेला कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्होंने अपनी जमानत की खुद पैरवी की। अमित जोगी की दलील सुनने और सरकारी पक्ष को सुनने के बाद अमित जोगी को कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दिया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।इधर अमित जोगी ने इसे उपरी कोर्ट में चैलेंज की बात कही। वो एडीजे कोर्ट में अपनी जमानत की याचिका दायर करेंगे।