छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
पथरिया:-अंतागढ़ मामले में पिछले दिनों मंतूराम के इकबालिया बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में नए सिरे से उबाल आ गया है । इसके बाद जहां मंतूराम को भारतीय जनता पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया वहीं कांग्रेस को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा हाथ लग। गया। जिसे अब भुनाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ रही। शुरू से ही कांग्रेस अंतागढ़ मामले को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और डॉक्टर रमन सिंह की साजिश करार देती रही है जिसमें राजेश मूणत, डॉ रमन सिंह के दामाद और अन्य अधिकारियों की मिलीभगत के आरोप भी कांग्रेस ने हमेशा लगाए हैं । लेकिन पिछले दिनों मंतूराम के इकबालिया बयान के बाद जगह-जगह डॉ रमन सिंह और अजीत जोगी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है ।इसी सिलसिले में रविवार को अंतागढ़ उपचुनाव में साजिश करने के मुख्य आरोपी अजीत जोगी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का प्रदेश भर में पुतला दहन किया गया। इसी कड़ी में पथरिया बस स्टैंड मे विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और अजीत जोगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और दोनों की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की गई। चुनाव में षड्यंत्र रचने और मनी पावर के दम पर इस तरह की साजिश रचने के आरोप लगाते हुए दोनों के पुतले फूंके गए । इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जागेश्वरी घनश्याम वर्मा एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नेतराम साहू,घनश्याम वर्मा,गवालदास अनंत,प्रेम भार्गव,राजेन्द्र गेंदले, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव संपत जायसवाल विनोद साहू,अनिल साहू,दीपक साहू,अभिषेक यादव,नीलेश अग्रवाल,आकाश दिवाकर,संतोष पाटले सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।