छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
तखतपुर विधान सभा क्षेत्र के सकरी नशा ही अपराध का जड़ है बिना नशा के बहुत कम ही अपराध होता है लोग नशे के सुरूर में अपराध को अंजाम देते है नशा सभी तरह के अपराध और दुर्घटना का जड़ है बीती रात ही शहर में वाहन दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हुई जो कि शराब के नशे में था लगभग 200 लोगो की मृत्यु अभी तक नशे में वाहन दुर्घटना के कारण हुई है। उक्त बातें बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सकरी पुराना बाजार परिसर में अंजोर रथ के 200 वे कार्यक्रम के दौरान सकरी के उपस्थित नागरिको को संबोधित करते हुवे कहा।उन्होंने लोगो को बताया कि पैसा मेहनत से ही कमाया जा सकता है इसका कोई शॉर्टकट नही है लोगो को फ़ोन आता है कि आपकी लाटरी लग गई है आपको 5 लाख रुपये मिलना है इसके लिए प्रोसेसिंग शुल्क फला खाते में ट्रांसफर कर दे पैसे आपको जल्द मिल जाएगा। ऐसे प्रलोभन दे कर अपने जाल में फसाते है और लोग बहकावे में आकर उनके कहे अनुसार प्रोसेसिंग शुल्क की राशि उन्हें दे देते है और जब पैसे देने के बाद उन्हें बताई गई राशि नही मिलती तब वो पुलिस के पास पहुचते है इस बीच 10 से 15 दिन निकल जाते है और ठगी करने वाले अपना सिम बंद कर देते है इससे न वो ट्रेस हो पाते और न ही पकड़ में आते।इसी तरह लोग नौकरी लगाने के नाम पर लोगो से ठगी कर पैसे ऐंठ लिए जाते है लोगो को समझना पड़ेगा कि पैसे बड़ी मेहनत से लोग कमाते है लॉटरी या अन्य लालच के फेर में पड़कर अपने मेहनत से कमाई गई राशि भी वो गवा बैठते है आपकी सजगता ही ऐसे अपराधों पर अंकुश लगा सकती है आप हमेशा सजग रहे और ऐसी कोई भी गतिविधि होने पर पुलिस को सूचित करें पुलिस निश्चित ही कार्यवाही करेगी।एडीशनल एसपी ओ.पी.शर्मा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।यातायात प्रभारी विश्व दीपक त्रिपाठी ने उपस्थित बच्चो को अंजोर रथ की महत्ता से परिचित कराया।
ग्रामीण सीएसपी संजय ध्रुव ने वहाँ उपस्थित बच्चो से कहा कि आप अपने परिजनों को समझाइए की वो जब भी अपने वाहन से घर से बाहर निकले हेलमेट लगाकर चले वो चालान तो कटा लेते है लेकिन हेलमेट नही लगते आपलोग अगर प्रेरित करेंगे तो निश्चित ही वो हेलमेट लगाएंगे। <सकरी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने अंजोर रथ चलाने के कारण की व्याख्या करते हुवे कहा कि इसका उद्देश्य जन जन तक जाकर उन्हें अपराधों के प्रति सजग रहने का संदेश देना है ताकि एक अपराध रहित समाज की स्थापना हो सके और लोग बिना किसी भय के अपना जीवन यापन कर सके उन्होंने लड़कियों को गुड टच बेड टच से भी अवगत कराया। इस अवसर पर एएसआई प्रताप सिंह,रामचन्द्र साहू, प्रधान आरक्षक दिवाकर सिंह,आरक्षक मुकेश शर्मा,अभिजीत डाहीरे,जयंत यादव सहित सकरी थाना स्टाफ एवं अंजोर रथ की टीम उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन सकरी थाना प्रभारी अभिनव उपाध्याय ने किया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 7 पुलिस मित्रो को सम्मानित किया गया जिसमें परसदा से सांता लहरे,जोकि से बुधराम सूर्यवंशी,चोरभठिकला से सरपंच प्रमोद सूर्यवंशी,चोरभठिखुर्द से दीना यादव,सकरी से दीपक साहू,अमेरी से प्रभा की अनुपस्थिति में उपसरपंच माधुरी यादव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हाफा सरपंच विजय भौमिक,शिव वस्त्रकार,बचन बाई बाल सुंदर विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं,विद्यालय के बच्चे,नगर के नागरिकजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
एसपी से की पीएचसी की माग:- सकरी में पीएचसी नही होने से दुर्घटना के बाद लोगो को भटकना पड़ता है मुलाहिजा सहित प्राथमिक उपचार के लिए भी बाहर जाना पड़ता है इस लिए पीएचसी की माग को लेकर मनीष तिवारी,विजय भौमिक,राहुल श्रीवास,बसंत रजक,मनोज साहू,मनोज गुप्ता सहित अन्य लोगो ने एसपी प्रशांत अग्रवाल से माँग की जिस पर एसपी ने सम्बंधित विभाग से बात करने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया। सेल्फी लेने बच्चे करने लगे जिद्द,एसपी ने बच्चो के साथ ली सेल्फी:- स्कूली बच्चे अपने बीच एसपी को पाकर प्रसन्न थे कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वो कार्यक्रम स्थल से जाने लगे तब बच्चो ने एसपी के साथ सेल्फी लेने की जिद्द की जिस पर एसपी मान गए और सब बच्चो को अपने साथ खड़ा कर ग्रुप फ़ोटो खिंचाया जिससे बच्चो के चेहरे खिल गए। इसी बीच बहतराई से पढ़ने आने वाले एक बच्चे ने शराब बिक्री बंद करने की माग की जिसकी माग सुनकर पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज उठा सब उस बच्चे की प्रशंसा करते दिखे।