छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
आज दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में शहीद स्व. श्री महेंद्र कर्मा जी की धर्मपत्नी एवं कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा जी के लिए समर्थन की अपील करने गीदम पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि सरकार के कामों के प्रति जनविश्वास बता रहा है कि जनता का आशीर्वाद इस बार कांग्रेस पार्टी को मिलना सुनिश्चित है.
15 साल तक बस्तर सहित पूरे प्रदेश को छलने वाले छलिया की करतूतों से तो यहाँ के लोग पहले से ही परिचित हैं साथ ही 3 साल तक छग के मुख्यमंत्री रहे पूर्व कलेक्टर व लोकतंत्र के सौदागर द्वारा इस उपचुनाव में फिर से खुलेआम भाजपा की मदद पहुँचाने की योजना भी लोगों के सामने बेनकाब हो चुकी है.
प्रदेश की जनता ने पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव में 15 साल की सरकार वालों को 15 सीट पर और 7 करोड़ में लोकतंत्र का सौदा करने वालों को महज 5 सीट पर समेट दिया था.
साथ ही विधानसभा चुनाव में बस्तर की 12 में से 11 सीटें कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद स्वरूप दीं थीं.
बीते 9 महीनों में सरकार द्वारा आदिवासी हितैषी कार्यों जैसे तेंदूपत्ता का दाम 4000 रूपये प्रति मानक बोरा, लोहंडीगुडा में जमीन वापसी इत्यादि से जनता खुशहाल है
रोजगार के प्रति आगे बढ़ते कदमों जैसे NMDC की परीक्षा का दंतेवाड़ा में ही होना, युवाओं को अवसर देने के लिए कनिष्ठ चयन बोर्ड की स्थापना हमने की है जिसकी परीक्षाएं बस्तर में होंगी. इन सभी कार्यों से युवाओं में भी विश्वास जगा है.
जनता का कहना है कि हम सब नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने की इस यात्रा में कांग्रेस सरकार के साथ चलने को तैयार हैं. अब इस बार भी आगामी 23 तारीख़ को गत वर्ष हुई चूक को पुनः सुधारने के लिए, स्व. महेंद्र कर्मा जी के खुशहाल बस्तर और दंतेवाड़ा के सपने को पूरा करने के लिए सभी दंतेवाड़ा निवासी कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करेंगे.
ISB24NEWS Online News Portal

