छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
नगर पंचायत के सभी वार्डों तक कलेक्टर सहित कांग्रेस प्रतिनिधियों ने की पदयात्रा**पथरिया*- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय महात्मा गांधी विचार पदयात्रा के अंतिम दिन पथरिया के सभी वार्ड ओ का भ्रमण कर सभा को संबोधित किया। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे वा कांग्रेस प्रतिनिधियों की अगुवाई में महात्मा गांधी के भजन व स्वच्छता की जोत संबंधित गीत का गाना करते हुए पूरे नगर पंचायत के वाडो में पहुंचकर सभा के रूप में तब्दील हो गई जहां सभा को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने कहा कि पदयात्रा में शामिल जनसैलाब महात्मा गांधी विचार पदयात्रा की सफलता को दर्शाता है उन्होंने पदयात्रा में शामिल लोगों को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी जी की शांति सद्भावना अहिंसा की विचारधारा में चल कर पदयात्रा को लागू किया है उन्होंने कहा कि शांति सद्भावना विचार में चलने वाला राज्य ही विकास की ओर अग्रसर होता है तत्पश्चात
क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने कहां की भारत की आत्मा गांव में बसती है आज हमारा समाज संस्कृति और संस्कार को भूलते जा रही है ऐसे समय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार ने गांधी विचार यात्रा प्रारंभ कर सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे की भावनाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की कार्य किया है उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों और विचार आज की आवश्यकता है महात्मा गांधी के आदर्श और विचारों को अपनाकर आदर्श समाज की स्थापना की जा सकती है संयुक्त महामंत्री राजेन्द्र शुक्ला .आत्मा सिंह क्षत्रिय जिलाध्यक्ष .स्वामी व्यास नारायण भारती ने भी संबोधित किया।
*कार्यक्रम के दौरान शासकीय हाई स्कूल पथरिया के विद्यार्थियों ने स्वच्छता संबंधित नाटक का मंचन किया जिसे कलेक्टर एवं प्रतिनिधियों ने खूब सराहा*
*पद यात्रा के दौरान व्यापारियों में गजब का उत्साह देखने को मिला*
गांधी पदयात्रा में भ्रमण के दौरान व्यापारियों द्वारा पूरे नगर में पद यात्रियों के लिए मिष्ठान फल चना मुर्रा एवं शरबत की विशेष व्यवस्था की गई थी जिसे कलेक्टर एवं प्रतिनिधियों ने खूब सराहा व्यापारियों में प्रमुख रूप से छाबड़ा स्वीट पदारथ होटल गुप्ता होटल बदरी किराना विकास किराना पटेल बोरवेल्स महिमा मेडिकल के द्वारा व्यवस्था किया गया ।
एसडीएम बृजेश सिंह ने सभा को आभार व्यक्त करते हुए कहां की देश की एकता और अखंडता के लिए बापु के विचारों को हमें समझना होगा और जन जन तक पहुंचाना भी होगा ताकि देश सुरक्षित हाथों में हो। अपने उद्बोधन में उन्होंने समस्त कार्यलिन कर्मचारियों एवं जन प्रतिनिधियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
*मुंगेली जिले के एसपी सी.डी. टंडन ने अपने उद्बोधन में कहा कि*
सामाजिक एवं राजनीतिक कुर्तियां जैसे बाल विवाह दहेज प्रथा भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी मिलावट आदि भी कचरे की जैसे हैं इनका सफाया करना भी अति आवश्यक है स्वच्छता का एक अभिप्राय यह भी है कि इस प्रकार समाज एवं राजनीति में व्याप्त कुरीतियों का भी सफाया होना चाहिए।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नेतराम साहू पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ग्वाल दास अनंत जिला सचिव संपत जायसवाल राजेंद्र गेंदले प्रेम भारर्गव. रामखिलावन यादव पंचराम करमाकर ज्ञानदास चेलकर तारण टंडन संजय यादव राजा ठाकुर विनोद साहू ओमप्रकाश साहू कमल नारायण द्विवेदी नवीन जायसवाल मनोज निषाद धर्मेंद्र श्रीवास सलमान खान मुकेश मिरी अभिषेक यादव जित्तू श्रीवास बबला साहू राजेश यादव संतोष पाली संतोष पाटले सलमान खान अनिल साहू सिद्धार्थ राठौर सीईओ कुमार सिंह सीएमओ रमेश पांडे आदि उपस्थित रहे।