छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
कलेक्टर डाॅ. भुरे ने शहीद स्व. श्री राजकमल कश्यप के निवास स्थान ग्राम कोना पहुंचकर उनके परिजनों को किया सम्मानित
मुंगेली 01 नवम्बर 2019/ राज्य शासन के निर्देशानुसार राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर के अवसर पर जिले के 6 शहीद परिवारों को उनके निवास स्थान में जाकर उन्हे सम्मानित किया गया। सम्मान में उन्हे छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को दर्शाते हुए सम्मानपूर्वक आकर्षक पैकिंग में स्मृति स्वरूप राशि भंेट किया गया। इसी तारतम्य में कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज प्रातः 10 बजे नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में शहीद प्लाटुन कमाण्डर विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम कोना (जरहागांव) के निवासी स्व. राजकमल कश्यप के निवास स्थान पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। उन्होने शहीद परिवार को राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामना देते हुए स्व. राजकमल कश्यप के पिता श्री राधेश्याम कश्यप और शहीद की पत्नी श्रीमती सुनीता कश्यप को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को दर्शाते हुए सम्मानपूर्वक आकर्षक पैकिंग में स्मृति स्वरूप राशि भंेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर शहीद के माताश्री, उनके पुत्र-पुत्री, उनके भाई सहित परिवार के अन्य सदस्य, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन, मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री रूचि शर्मा भी मौजूद थी।