Breaking News

केंद्र सरकार के नीति के खिलाफ कांग्रेसियों ने कसी कमर,, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तख़तपुर की हुई विशेष बैठक

छ ग ब्युरो चीफ  पी बेनेट

तख़तपुर:-ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर की विशेष बैठक दिनांक 5/11/2019 दिन मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय में आहूत की गयी जिसमें केन्द्र की मोदी सरकार के किसान विरोधी नीतियों को उजागर करते हुए ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनावों के पूर्व कांग्रेस द्वारा जारी घोषणापत्र में किसानों के कर्ज माफी एवं 2500/ प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का वादा किया था, भाजपा के नेताओं को यह मालूम था कि उनकी 15 वर्षो की जन विरोधी एवं लूट खसोट की नीतियों के कारण राज्य की आर्थिक स्थिति बदहाल है,इसलिये उन्होंने चुनावों के पूर्व एवं उसके बाद यह प्रलाप आरंभ किया कि इन दोनों घोषणाओं को पूर्ण करना संभव नहीं है।किन्तु कांग्रेस की सरकार ने किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए 2500/ प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का वादा निभाया तथा किसानों के कर्ज के लगभग 10,000 करोड माफ भी किये, इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ की सरकार धान खरीदी 2500/ में करने की समस्त तैयारी एवं आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर लिया है दुर्भाग्य से भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों को बोनस दिये जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के बार बार अनुनय-विनय करने पर भी मोदी जी प्रतिबंध हटाने से मना कर रहें है ऐसे में किसानों के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम किसानों की पाती, भेजने का निर्णय लिया गया ,साथ ही आगामी 8/11/2019 को केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।उक्त अवसर पर पूर्व विधायक श्री जगजीत सिंह मककड, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बिरझेराम सिगरौल, शिवनाथ देवागन, श्रीमति शारदा साहू, सुरेश ठाकुर, मुन्ना श्रीवास, श्रीमति विमला जागडे, श्री बसंत गुप्ता, नटटू जायसी, मोहित सिंह, संदीप खाणडे, कैलाश देवागन, अवधेश शुक्ला, शिवबालक कौशिक, बिसाहूराम कश्यप, रूपसिह पोते, नारायण सिंह ठाकुर, अशोक पाठक, ग्यान सिंह ठाकुर, योगेश गंधर्व, ओमप्रकाश निर्मलकर, शिवेन्द्र कौशिक, नरेश श्रीवास, संजीव साहू, परमेश्वर सिगरौल, चन्द्रशेखर यादव, सुनील जागडे, राहुल तिवारी, राजेन्द्र बघेल, अजमेर खान, उमेद सिह ठाकुर, गोविन्द साहू, आकिल रिजवी, शैलेन्द्र निर्मलकर, लछमी यादव, शेखर जायसवाल, होजेफा भारमल, राजकुमार कैवरत, अमृत सिगरौल, राजेश पटेल, राधेश्याम जोगीवंश, अनिल गुप्ता, रविशंकर देवागन, पवन पाण्डेय, हेमराज जायसवाल, श्रीमति जयकुमारी कनठालेय, रामनारायण साहू, नरेश पात्रे, रामावतार साहू, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।विधायक जी की अनुशंसा पर नियुक्त सभी नगर पालिका तखतपुर के एलडरमेन को ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर की ओर से सम्मान किया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …