छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
तखतपुर:-नगर पालिका तखतपुर के दिनांक 04.01.2020 को अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं समिति के निर्वाचन के साथ ही परिषद का गठन सम्पन्न हो चुका है ततसंबंध में एक सप्ताह के भीतर प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन कर विभाग प्रभारी अथवा विभाग अध्यक्ष एवं परिषद की सलाहकार समिति के गठन का प्रावधान किया गया है ताकि निर्वाचित जनप्रतिनिधि नगरपालिका के विकास से संबंधित कार्य योजना का समुचित लाभ वार्ड वासियों को दिलाया जा सके किंतु अध्यक्ष उपाध्यक्ष निर्वाचन को एक माह व्यतीत होने के बाद भी निकाय के कामकाज के संचालन के संबंध में असमंजस की स्थिति व्याप्त है।
ज्ञात हो कि परिषद की विगत बैठक 11 नवंबर 2019 को संपन्न हुई थी इस तरह बैठक संपन्न हुए तीसरा महीना व्यतीत होने जा रहा है जबकि अधिनियम में स्पष्ट की उल्लेखित प्रधान के तहत 2 माह की अवधि में कम से कम एक बार परिषद की बैठक आयोजित होना अनिवार्य है किंतु यह परिस्थिति आम जनता में भ्रम की हालात पैदा कर रहे हैं नगर के बुनियादी सुविधाएं जैसे खंभों में स्ट्रीट लाइट बहाल करने अराजक सफाई व्यवस्था करें एवं जल संकट के संबंध में कटु अनुभव को ध्यान में रखते हुए ठोस उपाय किया जाना अति आवश्यक है पूर्व की स्वीकृत लंबित निर्माण कार्य आरंभ करने, जारी निर्माण कार्यों पर गुणवत्ता, निर्माण के दौरान सुरक्षा, नगर को कचरा एवं धूल मुक्त बनाने, वार्ड नगर की सड़कों एवं नालियों में पटे गलियों में रेत गिट्टी एवं मलबे को हटाकर सुलभता सुनिश्चित करने, दीवान तालाब से निकलने वाली नाली को चौड़ा बनाने के संबंध में विचार किया जाना अति आवश्यक है
शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बरती जा रही लापरवाही एवं उदासीनता के कारण हितग्राही दर दर की ठोकर खाने पर मजबूर है आवाज किस्त भुगतान संबंधित जारी आदेश जिसमें वांछित कार्रवाई पूर्ण होने के तीन दिवस के भीतर भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया गया है, महीनों व्यतीत होने के बाद भी भुगतान लंबित है। 50%हितग्राही जिनका चौथा किस्त का भुगतान गत 06 माह से अकारण रोका गया है। निकाय के भूमि हीन एवं आवास हीन व्यक्ति को आवास योजना का लाभ दिए जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है ततसंबंध में क्या प्रावधान है आदि जनहित के उल्लेखित विषयों के संबंध में स्थिति स्पष्ट किया जाना अति आवश्यक है, इस संबंध में पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के भीतर उचित कार्रवाई हेतु मांगपत्र अध्यक्ष एवं cmo को प्रेषित किया गया है। वार्ड 07 के आवास हितग्राही जिनका भुगतान लंबित रखा गया है कारण सार्वजनिक करने की मांग किया गया है।