छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
रायपुर:-निजी और अनुदान प्राप्त स्कूलों की पांचवी आठवीं की परीक्षा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित नहीं की जाएगी. किंतु दोनों परीक्षा विभाग द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार होगी ,पांचवी आठवीं की परीक्षा 23 मार्च से शुरू होगी राज्य स्तरीय आकलन केवल सरकारी स्कूलों में आयोजित किए जाने की वजह से निजी स्कूलों में पांचवी आठवीं पूर्णता परीक्षा इस बार शिक्षा विभाग द्वारा नहीं दी जाएगी. निजी और अनुदान प्राप्त स्कूल परीक्षा एवं संचालित करेंगे परीक्षा भले ही निजी स्कूल संपादित करेंगे ,किंतु शिक्षा विभाग की समय सारणी के अनुसार ही परीक्षाएं होगी लोक शिक्षण संस्थाएं और अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए पांचवी की परीक्षा समय सारणी आज से शुरू होगी 10:30 बजे से 12:30 बजे और 10:30 बजे से 1:00 बजे तक गौरतलब है कि राज्य स्तरीय आकलन के तहत समेटिव 2 आकलन परीक्षाएं भी 23 मई से शुरू होगी और 28 मार्च तक चलेगी
दिनाँक। पांचवी। आठवी
23 मार्च। हिंदी हिंदी
24 मार्च। अंग्रेजी अंग्रेजी
25 मार्च। गणित। गणित
26 मार्च। पर्यावरण। विज्ञान
27 मार्च। 0 संस्कृत
28 मार्च। 0 सा. विज्ञान