छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का हेलीपेड में आत्मीय स्वागत
राष्ट्रपति श्री कोविंद दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे बिलासपुर
बिलासपुर 01 मार्च 2020। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद भारतीय वायु सेना की तीन हेलीकाप्टर के काफिले के साथ आज 01 मार्च को दो दिवसीय प्रवास पर जिला मुख्यालय बिलासपुर के पंडित सुन्दर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय स्थित हेलीपेड पहुंचे । राष्ट्रपति श्री कोविंद के साथ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके भी पहुंची। राज्य शासन की ओर से प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने हेलीपेड में राष्ट्रपति श्री कोविंद की अगुवानी की और उनका हार्दिक स्वागत किया।
इस अवसर पर महापौर श्री रामशरण यादव, कमिश्नर श्री बी.एल.बंजारे, पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपांशु काबरा, कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल ने भी स्वागत किया। तत्पश्चात राष्ट्रपति श्री कोविंद छत्तीसगढ़ भवन के लिये रवाना हुए। राष्ट्रपति श्री कोविंद 2 मार्च को पूर्वान्ह 10 बजे गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय कोनी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात वे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर के लिये रवाना होंगे।