बिलासपुर में जनता कर्फ्यू के दौरान बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में बाहर से आने वाली ट्रेने रद्द रही तथा जो ट्रैन स्टेशन आ रही है उसमें उतरने वाले यात्रियों को सुरक्षित उनके घर तक पहुचाने के लिए पुलिस विभाग,आर. पी.एफ. द्वारा निम्न सुविधाये प्रदान की जा रही है।
** स्टेशन पर उतरने वालो को एक ही गेट से एंट्री /एग्जिट कराया जा रहा है।
** प्लेटफार्म पर आने वाले सभी यात्रियों का टीम द्वारा पूरी चेकिंग किया जा रहा है।
** जनता कर्फ्यू के कारण ऑटो सेवा बंद होने के कारण आने वाले यात्रियों को सुरक्षित उनके घर तक छोड़ने के लिए पुलिस विभाग द्वारा स्टेशन पर बस सुविधा उपलब्ध कराकर अलग अलग रूट में भेजा जा रहा है।
ISB24NEWS Online News Portal


